रायपुर/भुवनेश्वर: भुवनेश्वर खुर्दा में NISER में पीएचडी कर रही छत्तीसगढ़ की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. हालांकि पुलिस को यह मामला संदिग्ध लग रहा है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में स्मार्ट सिटी के मामले पर सुनवाई, टेंडर जारी करने की मिली अनुमति
पूजा जेठवानी है छात्रा का नाम
बताया जाता है कि छात्रा कैंपस बिल्डिंग की छत से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. मृत छात्रा का नाम पूजा जेठवानी बताया जा रहा है. भुवनेश्वर की जाटनी पुलिस को आत्महत्या का यह मामला संदिग्ध लग रहा है.
मानसिक दबाव में थी पूजा
बताया जाता है कि पूजा पिछले कुछ दिनों से ओडिशा में गंभीर मानसिक दबाव में थी. उसे इलाज के लिए एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया था. बहरहाल मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.