रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं. राज्य ओपन की दसवीं की मुख्य परीक्षा में इस बार 53.07 प्रतिशत रिजल्ट रहा. इस परीक्षा में कुल 42,156 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ था. जिसमें 36,411 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिनमें 36,396 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है. 10 वीं की परीक्षा में 19,318 परीक्षार्थी पास हुए हैं. वहीं 12वीं ओपन की परीक्षा में 64.03 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं. 36,465 बालक और 31,430 छात्राओं ने परीक्षा दी है. जिनमें 18,312 बालक और 16,371 छात्राएं पास हुईं हैं.
यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में मनरेगा कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के रिजल्ट जारी: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव वीके गोयल ने बताया "दसवीं ओपन स्कूल की परीक्षा में 21,436 छात्र और 14,975 छात्राएं शामिल हुईं थीं. जिनमें 10,833 छात्र और 8,481 छात्राएं पास हुईं हैं. हाईस्कूल ओपन परीक्षा में प्रथम श्रेणी आने वाले विद्यार्थियों की संख्या 5,042 और 8,947 परीक्षार्थियों ने द्वितीय श्रेणी हासिल की है. 5245 विद्यार्थियों को तृतीय श्रेणी हासिल हुई है. इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य ओपन 12वीं की परीक्षा में 64.03% रिजल्ट रहा. इस परीक्षा में कुल 73,041 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था. जिसमें 67,895 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे.
राज्य ओपन स्कूल के सचिव ने बताया इस साल हायर सेकेंडरी ओपन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों में 13,706 छात्र आरटीडी योजना के अंतर्गत परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनका परिणाम अगले वर्ष घोषित किया जाएगा. बाकी बचे 54,163 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है. 30 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम को अन्य कारणों से रोका गया है. इस साल 12वीं ओपन स्कूल की परीक्षा में 34,683 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
12वीं ओपन स्कूल एग्जाम में इतने बालक बालिकाएं हुए शामिल: राज्य ओपन स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार 12वीं ओपन की परीक्षा में 36,465 बालक और 31,430 बालिकाओं ने परीक्षा दी है. जिनमें 18,312 बालक और 16,371 बालिकाएं पास हुईं हैं. इस बार ओपन स्कूल हायर सेकेंडरी एग्जाम में 15,489 स्टूडेंट प्रथम श्रेणी, 12,567 स्टूडेंट द्वितीय श्रेणी और 6,435 स्टूडेंट तीसरी श्रेणी से पास हुए हैं.
इस तरह रिजल्ट देख सकते हैं छात्र: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव ने बताया कि परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट www.sos.cg.nic.in और www.result.cg.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.