रायपुर: कुमारी शैलजा का छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी Chhattisgarh state in charge Kumari Selja बनने के बाद यह पहला दौरा है. जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का माहौल है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के द्वारा उनके आगमन पर स्वागत की व्यापक तैयारी की जा रही है. काफी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के एयरपोर्ट पहुंचने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: SI भर्ती पर ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान, कहा- आरक्षण बन रहा रोड़ा
कुमारी शैलजा को क्यों मिली बड़ी जिम्मेदारी: मल्लिकार्जुन खड़गे mallikarjun kharge ने कुमारी शैलजा को बड़ी जिम्मेदारी दी है, उन्हें छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी बनाया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी का कमान संभालने के बाद रायपुर पहली बार आ रही है. दरअसल, शैलजा को चुनाव रणनीति बनाने में माहिर माना जाता है. इसलिए उन्हें छत्तीसगढ़ का प्रभार दिया गया है. कुमारी शैलजा कांग्रेस की सीनियर नेता हैं, वह खाटी समाज से आती हैं, वो चार बार हरियाणा से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं.
शैलजा यूपीए सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं. इसके अलावा 2014 के चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा भेजा था. वह हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं, जबकि अब पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं.