ETV Bharat / state

रायपुर: ITF में 65+ ऐज ग्रुप के दीपक कुमार बने विनर - इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन

छत्तीसगढ़ खेल संघ ने आईटीएफ का आयोजन किया. इस इवेंट में 65+ ऐज ग्रुप के दीपक कुमार ने नरेंद्र जायसवाल को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया.

Chhattisgarh Sports Association organized ITF in raipur
ITF में 65+ ऐज ग्रुप के दीपक कुमार बने विनर
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 7:51 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ खेल संघ ने आईटीएफ का आयोजन किया, जिसमें 35+ से लेकर 65+ वर्ग के इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया. इस इवेंट में देशभर के हर हिस्सों से वरिष्ठ खिलाड़ी ITF (इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन) में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जिसमें सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. इस इवेंट में 65+ ऐज ग्रुप के दीपक कुमार ने नरेंद्र जायसवाल को हराकर पहला स्थान मिला.

ITF में 65+ ऐज ग्रुप के दीपक कुमार बने विनर

ITF के आयोजित टेनिस टूर्नामेंट में सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. वहीं सिंगल्स 35+ में एंड्रयू अपीयर को हराकर फरीद उस्मानी विजेता रहे.

  • 40+ सिंगल्स में विनोद श्रीधर को हराकर दीपक मारवा विनर रहे
  • 45+ में नीलसन जतिन को हराकर राहुल शर्मा विनर रहे
  • 50+ में राहुल व्यास को हराकर अतुल सिंह विनर रहे
  • 55+ में संजय कुमार को हराकर शशि भूषण विनर रहे
  • 60+ में अमरजीत सिंह चड्ढा को हराकर टीएस गंभीर विनर रहे
  • 65+ में नरेंद्र जायसवाल को हराकर दीपक कुमार विनर रहे.
    Chhattisgarh Sports Association organized ITF in raipur
    ITF में 65+ ऐज ग्रुप के दीपक कुमार बने विनर

60+ में दीपक कुमार और टीएस गंभीर बने विनर

वहीं डबल्स में 35+ में रोहन नारायण और विनोद श्रीधर को हराकर रविंद्र नाथ पांडे और फरीद उस्मानी विनर रहे. वहीं 45+ में सुनील लुल्ला और राहुल व्यास को हराकर नवीन अग्रवाल और नीलसन जतिन विनर रहे. साथ ही 50+ में अमरजीत सिंह चड्ढा और शशि भूषण को हराकर अनुज शाह और राहुल व्यास विनर रहे. 60+ में अमरजीत सिंह चड्ढा और प्रशांत सिंह को हराकर दीपक कुमार और टीएस गंभीर विनर रहे.

छत्तीसगढ़ टेनिस संघ ने खिलाड़ियों को दी बधाई
छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरु चरण सिंह होरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ खेल संघ ने आईटीएफ का आयोजन किया गया था, जिसमें 35+ से लेकर 65+ वर्ग के इवेंट ऑर्गेनाइज किया जाता है. होली के अवसर पर सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. देशभर के हर हिस्सों से आए हुए सभी वरिष्ठ खिलाड़ी इसमें हिस्सा लिए थे. सभी ने बहुत अच्छा खेल दिखाया, सबको छत्तीसगढ़ टेनिस संघ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.

रायपुर: छत्तीसगढ़ खेल संघ ने आईटीएफ का आयोजन किया, जिसमें 35+ से लेकर 65+ वर्ग के इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया. इस इवेंट में देशभर के हर हिस्सों से वरिष्ठ खिलाड़ी ITF (इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन) में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जिसमें सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. इस इवेंट में 65+ ऐज ग्रुप के दीपक कुमार ने नरेंद्र जायसवाल को हराकर पहला स्थान मिला.

ITF में 65+ ऐज ग्रुप के दीपक कुमार बने विनर

ITF के आयोजित टेनिस टूर्नामेंट में सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. वहीं सिंगल्स 35+ में एंड्रयू अपीयर को हराकर फरीद उस्मानी विजेता रहे.

  • 40+ सिंगल्स में विनोद श्रीधर को हराकर दीपक मारवा विनर रहे
  • 45+ में नीलसन जतिन को हराकर राहुल शर्मा विनर रहे
  • 50+ में राहुल व्यास को हराकर अतुल सिंह विनर रहे
  • 55+ में संजय कुमार को हराकर शशि भूषण विनर रहे
  • 60+ में अमरजीत सिंह चड्ढा को हराकर टीएस गंभीर विनर रहे
  • 65+ में नरेंद्र जायसवाल को हराकर दीपक कुमार विनर रहे.
    Chhattisgarh Sports Association organized ITF in raipur
    ITF में 65+ ऐज ग्रुप के दीपक कुमार बने विनर

60+ में दीपक कुमार और टीएस गंभीर बने विनर

वहीं डबल्स में 35+ में रोहन नारायण और विनोद श्रीधर को हराकर रविंद्र नाथ पांडे और फरीद उस्मानी विनर रहे. वहीं 45+ में सुनील लुल्ला और राहुल व्यास को हराकर नवीन अग्रवाल और नीलसन जतिन विनर रहे. साथ ही 50+ में अमरजीत सिंह चड्ढा और शशि भूषण को हराकर अनुज शाह और राहुल व्यास विनर रहे. 60+ में अमरजीत सिंह चड्ढा और प्रशांत सिंह को हराकर दीपक कुमार और टीएस गंभीर विनर रहे.

छत्तीसगढ़ टेनिस संघ ने खिलाड़ियों को दी बधाई
छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरु चरण सिंह होरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ खेल संघ ने आईटीएफ का आयोजन किया गया था, जिसमें 35+ से लेकर 65+ वर्ग के इवेंट ऑर्गेनाइज किया जाता है. होली के अवसर पर सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. देशभर के हर हिस्सों से आए हुए सभी वरिष्ठ खिलाड़ी इसमें हिस्सा लिए थे. सभी ने बहुत अच्छा खेल दिखाया, सबको छत्तीसगढ़ टेनिस संघ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.