ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान, विधानसभा क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित - छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान

General holiday declared in CG Election 2023 छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के दिन चुनाव वाले क्षेत्रों में अवकाश घोषित किया गया है. अवकाश का आदेश छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग की ओर जारी किया गया है.

General holiday declared in CG Election 2023
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 16, 2023, 10:10 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 6:14 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर शुक्रवार को है. मतदान के दिन छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग की ओर सामान्य अवकाश घोषित किया गया है. जिन 70 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होना है. उन क्षेत्रों के शासकीय कार्यालयों और संस्थानों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है.इसके अलावा निजी संस्थानों, औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अधिकारी और कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दिए जाने का निर्देश जारी किया गया है.

कर्मचारियों को दिया गया अवकाश: दरअसल, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार श्रम विभाग ने विधानसभा चुनाव के लिए औद्योगिक, व्यावसायिक और अन्य प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश का आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 151 की धारा 135 (ख) के तहत प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में संचालित औद्योगिक, व्यावसायिक और अन्य प्रतिष्ठान को अवकाश का आदेश दिया गया है. आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश, तेलंगाना राज्य के बहुत से मतदाता, जो छत्तीसगढ़ में निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में काम करते हैं, उनके लिए भी अवकाश घोषित की गई है.

Second Phase Of CG Election: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर घमासान, एक क्लिक में जानिए पूरा समीकरण
पीएम मोदी सबसे बड़े झूठे, महादेव एप कांड में है बीजेपी की मिलीभगत: सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ में थमा चुनावी शोर, 17 को दूसरे चरण के लिए वोटिंग, अब डोर टू डोर कैंपेन में जुटेंगे प्रत्याशी

इसके साथ ही आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ऐसे कारखाने, जो सप्ताह में सातों दिन काम करते हैं. वहां प्रथम और द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन दो-दो घंटे की छुट्टी दी जाए. ताकि वो अपने काम के साथ ही मतदान कर सके. बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शुक्रवार को होना है. इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. पोलिंग बूथों पर भी जवानों को तैनात कर दिया गया है, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सके.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर शुक्रवार को है. मतदान के दिन छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग की ओर सामान्य अवकाश घोषित किया गया है. जिन 70 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होना है. उन क्षेत्रों के शासकीय कार्यालयों और संस्थानों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है.इसके अलावा निजी संस्थानों, औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अधिकारी और कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दिए जाने का निर्देश जारी किया गया है.

कर्मचारियों को दिया गया अवकाश: दरअसल, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार श्रम विभाग ने विधानसभा चुनाव के लिए औद्योगिक, व्यावसायिक और अन्य प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश का आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 151 की धारा 135 (ख) के तहत प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में संचालित औद्योगिक, व्यावसायिक और अन्य प्रतिष्ठान को अवकाश का आदेश दिया गया है. आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश, तेलंगाना राज्य के बहुत से मतदाता, जो छत्तीसगढ़ में निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में काम करते हैं, उनके लिए भी अवकाश घोषित की गई है.

Second Phase Of CG Election: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर घमासान, एक क्लिक में जानिए पूरा समीकरण
पीएम मोदी सबसे बड़े झूठे, महादेव एप कांड में है बीजेपी की मिलीभगत: सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ में थमा चुनावी शोर, 17 को दूसरे चरण के लिए वोटिंग, अब डोर टू डोर कैंपेन में जुटेंगे प्रत्याशी

इसके साथ ही आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ऐसे कारखाने, जो सप्ताह में सातों दिन काम करते हैं. वहां प्रथम और द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन दो-दो घंटे की छुट्टी दी जाए. ताकि वो अपने काम के साथ ही मतदान कर सके. बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शुक्रवार को होना है. इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. पोलिंग बूथों पर भी जवानों को तैनात कर दिया गया है, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सके.

Last Updated : Nov 17, 2023, 6:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.