ETV Bharat / state

पीईटी में बिलासपुर की पलक, पीपीएचटी में रायपुर के कुलदीप ने किया कमाल - Raipur Lal Kuldeep topped in PPHT

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पीईटी और पीपीएचटी का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया (Chhattisgarh PET and PPHT exam results released) है. बिलासपुर की पलक अग्रवाल ने पीईटी में टॉप किया है, जबकि रायपुर के लाल कुलदीप साहू ने पीपीएचटी में कमाल किया है.

Chhattisgarh Professional Examination Board
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 10:47 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने बुधवार को पीईटी और पीपीएचटी का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया (Chhattisgarh PET and PPHT exam results released) है. पीईटी में बिलासपुर की पलक अग्रवाल ने टॉप किया है, जबकि पीपीएचटी में रायपुर के लाल कुलदीप साहू ने टॉप 10 में सिर्फ स्थान अर्जित किया. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से 22 मई को दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई थी. इसमें प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) में 1 हजार 490 और प्री- फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी) में 22 हजार 354 छात्र शामिल हुए थे.

इन्होंने बनाई टॉप टेन में जगह: पीईटी में बिलासपुर की पलक अग्रवाल ने 126.542 अंक के साथ अव्वल आई है. इसके बाद रायपुर के आकाश झा ने 125.625 अंक के साथ दूसरा स्थान अर्जित किया है. तीसरा स्थान धमतरी के नीरज पांडे ने 122.667 अंक अर्जित किया, जबकि पीपीएचटी में रायपुर के कुलदीप साहू ने 125 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है. सूरजपुर के मुकेश साहू ने 117 अंक के साथ दूसरा स्थान आया है. रायपुर के भूपेंद्र जयसवाल ने 117 अंक के साथ तीसरे पायदान में है.

22 मई को हुई थी परीक्षा: व्यापमं ने पीईटी और पीपीएचटी में दाखिले के लिए 22 मई को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की थी. इसके बाद 30 मई को मॉडल आंसर वेबसाइट पर जारी किया गया था. 4 जून तक अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति मंगाए गए थे. दावा आपत्ति परीक्षण के बाद अंतिम उत्तर पुस्तिका और चयन सूची बुधवार को जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम व्यापमं के वेबसाइट vyapama.cgstate.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में केवल 4 बच्चे टॉप 10 में शामिल

पीईटी के लिए बनाए गए थे 71 केंद्र: 22 मई को पीईटी के साथ व्यापम की प्रवेश परीक्षाएं शुरू हुई थी. पीईटी के लिए इस बार 19 हजार 820 छात्रों ने आवेदन किया था. इनमें से 12 हजार 490 छात्र ही शामिल हुए. इस तरह से 37% छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. पीईटी के लिए 71 केंद्र बनाए गए थे.

67.42 फीसदी ने दिलाई थी परीक्षा: पीपीएचटी में 35 फीसद छात्र अनुपस्थित रहे. इसके लिए प्रदेश में 104 केंद्र बनाए गए थे. इसमें 33 हजार 154 छात्रों ने फॉर्म भरे थे. इनमें से 67.42 फ़ीसदी अर्थात 22 हजार 354 छात्रों ने ही परीक्षा दिलाई. 10 हजार 800 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने बुधवार को पीईटी और पीपीएचटी का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया (Chhattisgarh PET and PPHT exam results released) है. पीईटी में बिलासपुर की पलक अग्रवाल ने टॉप किया है, जबकि पीपीएचटी में रायपुर के लाल कुलदीप साहू ने टॉप 10 में सिर्फ स्थान अर्जित किया. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से 22 मई को दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई थी. इसमें प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) में 1 हजार 490 और प्री- फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी) में 22 हजार 354 छात्र शामिल हुए थे.

इन्होंने बनाई टॉप टेन में जगह: पीईटी में बिलासपुर की पलक अग्रवाल ने 126.542 अंक के साथ अव्वल आई है. इसके बाद रायपुर के आकाश झा ने 125.625 अंक के साथ दूसरा स्थान अर्जित किया है. तीसरा स्थान धमतरी के नीरज पांडे ने 122.667 अंक अर्जित किया, जबकि पीपीएचटी में रायपुर के कुलदीप साहू ने 125 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है. सूरजपुर के मुकेश साहू ने 117 अंक के साथ दूसरा स्थान आया है. रायपुर के भूपेंद्र जयसवाल ने 117 अंक के साथ तीसरे पायदान में है.

22 मई को हुई थी परीक्षा: व्यापमं ने पीईटी और पीपीएचटी में दाखिले के लिए 22 मई को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की थी. इसके बाद 30 मई को मॉडल आंसर वेबसाइट पर जारी किया गया था. 4 जून तक अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति मंगाए गए थे. दावा आपत्ति परीक्षण के बाद अंतिम उत्तर पुस्तिका और चयन सूची बुधवार को जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम व्यापमं के वेबसाइट vyapama.cgstate.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में केवल 4 बच्चे टॉप 10 में शामिल

पीईटी के लिए बनाए गए थे 71 केंद्र: 22 मई को पीईटी के साथ व्यापम की प्रवेश परीक्षाएं शुरू हुई थी. पीईटी के लिए इस बार 19 हजार 820 छात्रों ने आवेदन किया था. इनमें से 12 हजार 490 छात्र ही शामिल हुए. इस तरह से 37% छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. पीईटी के लिए 71 केंद्र बनाए गए थे.

67.42 फीसदी ने दिलाई थी परीक्षा: पीपीएचटी में 35 फीसद छात्र अनुपस्थित रहे. इसके लिए प्रदेश में 104 केंद्र बनाए गए थे. इसमें 33 हजार 154 छात्रों ने फॉर्म भरे थे. इनमें से 67.42 फ़ीसदी अर्थात 22 हजार 354 छात्रों ने ही परीक्षा दिलाई. 10 हजार 800 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.