रायपुर: व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने परीक्षा की तारीखों का एलान किया है. प्रवेश परीक्षाएं जून के तीसरे सप्ताह से होंगी. प्री एंट्रेंस टेस्ट इंजीनियरिंग डेरी टेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि 22 अप्रैल 2021 से 16 मई 2021 तक है. आवेदन में त्रुटि सुधार की तिथि 17 मई 2021 से 21 मई 2021 तक रखी गई है. 17 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी.
प्री फार्मेसी टेस्ट
- प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 22 अप्रैल से 16 मई तक भरे जाएंगे.
- आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि 17 मई से 21 मई तक रखी गई है.
- प्रवेश परीक्षा 17 जून को आयोजित की गई है.
प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट
- ऑनलाइन आवेदन 13 मई से 6 जून तक भरा जाएगा.
- आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि 7 जून से 11 जून रखी गई है.
- प्रवेश परीक्षा 25 जून को आयोजित होगी.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट: रायपुर में भिड़ेंगे भारत और बांग्लादेश के लीजेंड्स
प्री एमसीए
- ऑनलाइन आवेदन 13 मई से 6 जून तक भरे जाएंगे.
- आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि 7 जून से 11 जून तक निर्धारित की गई है.
- प्रवेश परीक्षा 25 जून को आयोजित होगी.
कोरोना की वजह से खास इंतजाम
- कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
- परीक्षा केंद्रों के आईडेंटिफिकेशन कर लिए गए हैं.
- इस बार की परीक्षा 50% कैपेसिटी के हिसाब से होगी.