रायपुरः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से स्कूल खोले जाने की मांग की जा (Chhattisgarh School reopen) रही है. छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने प्रदेश में स्कूल खोलने की मांग करते हुए शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा (Chhattisgarh Private School Management Association letter to Education Minister ) है.
छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन का पत्र
अपने पत्र में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने तर्क देते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने की कगार पर है. प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति बहुत अच्छी है. 15 साल से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण भी 60 फीसदी से ऊपर हो चुका है. दूसरे डोज की तारीख भी नजदीक आ गई है. ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई के चलते बच्चों की पढ़ाई अच्छे से नहीं हो पा रही है. जिन जिलों में 4 फीसद से कम कोरोना संक्रमण है, वहां पर संचालित होने वाले स्कूलों की स्थिति बेहतर है. स्कूल खोले जाने की मांग करते हुए गुप्ता ने कहा कि अगर स्कूल फिर से शुरू होंगे तो बच्चे ऑफलाइन क्लास कर पाएंगे. साथ ही आने वाले एग्जाम की तैयारी भी बच्चे अच्छे से कर पाएंगे. शिक्षा की स्थिति में सुधार भी सुधार होगा.
यह भी पढ़ेंः कोरबा के सरकारी स्कूल पर बाज की दहशत: खौफ में बच्चे और शिक्षक, बाज के हमले में कई शिक्षक घायल
शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आज आदेश जारी किया है कि जिन जिलों में 4 फीसदी से कम कोरोना संक्रमण दर है, वहां स्कूल खोले जा सकते हैं. जिस जिले में 4 फीसद से ऊपर संक्रमण है, वहां स्कूल बंद रहेंगे.