ETV Bharat / state

Chhattisgarh Price Today: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल गोल्ड सब्जी मंडी के दाम - सब्जियों के दाम

छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं. गोल्ड प्राइस भी स्थिर है. मौसम बदलने के कारण सब्जियों के दाम में उतार चढ़ाव आया है. मौसम ठंडा हो गया है इसलिए फलों की बिक्री प्रभावित हुई है. Chhattisgarh market rate

Chhattisgarh Price Today
छत्तीसगढ़ पेट्रोल डीजल रेट
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 7:32 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार स्थिर बनी हुई है. रायपुर में पेट्रोल का रेट 102 रुपए 44 पैसे प्रति लीटर है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल सबसे महंगा है. यहां इसका रेट 106 रुपये में एक लीटर है. बीजापुर में पेट्रोल सबसे सस्ता है. यहां पेट्रोल 101 रुपये 70 पैसे में एक लीटर मिल रहा है. दुर्ग में पेट्रोल 102 रुपये 69 पैसे, अंबिकापुर में 103 रुपये 58 पैसे, जगदलपुर में 105 रुपये 21 पैसे हैं. बात करें डीजल की तो दंतेवाड़ा में डीजल सबसे महंगा है. एक लीटर डीजल 98 रुपये 94 पैसे में मिल रहा है. रायपुर में 95 रुपये 42 पैसे है. बीजापुर में डीजल सबसे सस्ता है. यहां इसकी कीमत 87 रुपये 70 पैसे हैं.

Chhattisgarh Price Today
छत्तीसगढ़ पेट्रोल डीजल रेट

छत्तीसगढ़ में एलपीजी के रेट में 1 मार्च को बदलाव हुआ था. अंबिकापुर में घरेलु गैस सिलेंडर का दाम 1191 रुपये है. दंतेवाड़ा धमतरी में भी यहीं रेट चल रहा है. रायपुर और दुर्ग में 1174 रुपये प्रति सिलेंडर है. बीजापुर में एलपीजी के दाम प्रदेश में सबसे कम है. यहां प्रति सिलेंडर 604 रुपये 50 पैसे हैं. बिलासपुर में भी दूसरे जिलों के मुकाबले एलपीजी का रेट कम है. एक सिलेंडर की कीमत 994 रुपये है.

Chaitra Navratri 2023 : नवरात्रि के सभी 9 दिनों के लिए खास रहेंगे ये रंग, आपको रखना होगा ध्यान

रायपुर गोल्ड प्राइस: 14 अप्रैल के बाद से शादी के मुहूर्त शुरू हो जाएंगे इसलिए सोना चांदी के दामों में तेजी बनी हुई है. रायपुर सराफा बाजार में 24 कैरेट सोना 57470 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट गोल्ड का रेट 54730 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 1 तोला चांदी 73100 रुपये प्रति किलो है. दुर्ग और बिलासपुर में भी लगभग यही हाल है. राजनांदगांव में 22 कैरेट 54780, 24 कैरेट गोल्ड 57370 रुपये प्रति 10 ग्राम है. सरगुजा में 22 कैरेट गोल्ड रेट 54740 रुपये है. 24 कैरेट गोल्ड 57450 रुपये है.

Chhattisgarh Price Today
रायपुर गोल्ड प्राइस

रायपुर मंडी भाव: छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिनों से बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. जिसका असर सब्जी और फलों के दाम पर भी पड़ा है. ज्यादातर सब्जियों के दाम बढ़े हैं. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और बारिश के कारण फसल और सब्जियों की पैदावार को नुकसान होने की आशंका जताई है. जिससे सब्जियों के दाम और बढ़ सकते हैं. फिलहाल टमाटर 10 रुपये किलो है. करेला 45 रुपये किलो मिल रहा है. बैंगन 20 रुपये किलो है. पत्ता गोभी, फूल गोभी 25 रुपये किलो है. भिंडी 40 रुपये किलो है.

Chhattisgarh Price Today
रायपुर मंडी भाव

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार स्थिर बनी हुई है. रायपुर में पेट्रोल का रेट 102 रुपए 44 पैसे प्रति लीटर है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल सबसे महंगा है. यहां इसका रेट 106 रुपये में एक लीटर है. बीजापुर में पेट्रोल सबसे सस्ता है. यहां पेट्रोल 101 रुपये 70 पैसे में एक लीटर मिल रहा है. दुर्ग में पेट्रोल 102 रुपये 69 पैसे, अंबिकापुर में 103 रुपये 58 पैसे, जगदलपुर में 105 रुपये 21 पैसे हैं. बात करें डीजल की तो दंतेवाड़ा में डीजल सबसे महंगा है. एक लीटर डीजल 98 रुपये 94 पैसे में मिल रहा है. रायपुर में 95 रुपये 42 पैसे है. बीजापुर में डीजल सबसे सस्ता है. यहां इसकी कीमत 87 रुपये 70 पैसे हैं.

Chhattisgarh Price Today
छत्तीसगढ़ पेट्रोल डीजल रेट

छत्तीसगढ़ में एलपीजी के रेट में 1 मार्च को बदलाव हुआ था. अंबिकापुर में घरेलु गैस सिलेंडर का दाम 1191 रुपये है. दंतेवाड़ा धमतरी में भी यहीं रेट चल रहा है. रायपुर और दुर्ग में 1174 रुपये प्रति सिलेंडर है. बीजापुर में एलपीजी के दाम प्रदेश में सबसे कम है. यहां प्रति सिलेंडर 604 रुपये 50 पैसे हैं. बिलासपुर में भी दूसरे जिलों के मुकाबले एलपीजी का रेट कम है. एक सिलेंडर की कीमत 994 रुपये है.

Chaitra Navratri 2023 : नवरात्रि के सभी 9 दिनों के लिए खास रहेंगे ये रंग, आपको रखना होगा ध्यान

रायपुर गोल्ड प्राइस: 14 अप्रैल के बाद से शादी के मुहूर्त शुरू हो जाएंगे इसलिए सोना चांदी के दामों में तेजी बनी हुई है. रायपुर सराफा बाजार में 24 कैरेट सोना 57470 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट गोल्ड का रेट 54730 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 1 तोला चांदी 73100 रुपये प्रति किलो है. दुर्ग और बिलासपुर में भी लगभग यही हाल है. राजनांदगांव में 22 कैरेट 54780, 24 कैरेट गोल्ड 57370 रुपये प्रति 10 ग्राम है. सरगुजा में 22 कैरेट गोल्ड रेट 54740 रुपये है. 24 कैरेट गोल्ड 57450 रुपये है.

Chhattisgarh Price Today
रायपुर गोल्ड प्राइस

रायपुर मंडी भाव: छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिनों से बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. जिसका असर सब्जी और फलों के दाम पर भी पड़ा है. ज्यादातर सब्जियों के दाम बढ़े हैं. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और बारिश के कारण फसल और सब्जियों की पैदावार को नुकसान होने की आशंका जताई है. जिससे सब्जियों के दाम और बढ़ सकते हैं. फिलहाल टमाटर 10 रुपये किलो है. करेला 45 रुपये किलो मिल रहा है. बैंगन 20 रुपये किलो है. पत्ता गोभी, फूल गोभी 25 रुपये किलो है. भिंडी 40 रुपये किलो है.

Chhattisgarh Price Today
रायपुर मंडी भाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.