रायपुर: राजस्थान के निर्वाचित सरकार को गिराने और देश की संवैधानिक और प्रजातांत्रिक व्यवस्था को पहुंचाए जा रहे नुकसान के खिलाफ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार दोपहर 12 बजे का समय राज्यपाल अनुसुइया उइके से मांगा है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य राजेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा शामिल रहेंगे.
सोशल मीडिया के माध्यम से जताया विरोध
केंद्र सरकार पर राजस्थान सरकार गिराने का आरोप लगाते हुए अब देश भर में कांग्रेस ने स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी (#SpeakUpForDemocracy) अभियान सोशल मीडिया पर शुरू कर दिया है. इसमें सभी नेता और कार्यकर्ता राजस्थान विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं.
सरकार को काम नहीं करने दे रही है बीजेपी: सीएम बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी सत्तालोभी सरकार के रूप में बदल रही है. केंद्र सरकार राज्य में चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है. इसके कई उदाहरण हैं, ये राजस्थान में भी चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने दे रहे हैं. किसी भी मुख्यमंत्री को विधानसभा सत्र बुलाने का अधिकार है.
राज्यपाल नहीं दे रहे हैं अनुमति
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र की सरकार सूबों के लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकारों को गिराने का प्रयास कर रही है. राजस्थान में सीएम बहुमत साबित करना चाहते हैं, लेकिन राज्यपाल उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. हम राज्यपाल से मांग कर रहे हैं कि सरकार को विधानसभा सत्र बुलाकर बहुमत साबित करने का मौका दें.