रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए वोटिंग को लेकर मतदाता उत्साहित हैं. जिन 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 16 में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. 20 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 40 लाख 78 हजार 681 है, जिसमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष और 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं और 69 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं.
इन 16 सीटों पर महिला मतदाता की संख्या ज्यादा: मोहला-मानपुर, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, राजनांदगांव, खुज्जी, पंडरिया, कवर्धा, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता ज्यादा हैं.
कवर्धा में 3 लाख 31 हजार 615 मतदाताओं में से 1 लाख 66 हजार 843 महिलाएं हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 64 हजार 770 है, जबकि दो ट्रांसजेंडर हैं. वहीं अन्य चार सीटों में अंतागढ़, डोंगरगढ़, खैरागढ़ और डोंगरगांव में महिलाओं की तुलना में पुरुष मतदाता ज्यादा हैं.
महिला मतदान कर्मी तैनात: पहले चरण के चुनाव के लिए बनाए गए 5 हजार 304 मतदान केंद्रों में से 200 संगवारी मतदान केंद्र हैं. खास बात यह है कि यहां महिला मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं.
ट्रांसजेंडर मतदाताओं के आंकड़े: पहले चरण में 69 ट्रांसजेंडर मतदाताओं में से सबसे ज्यादा 29 जगदलपुर सीट पर हैं. इसके बाद अंतागढ़ और बीजापुर में आठ-आठ, डोंगरगढ़ और नारायणपुर में चार-चार, केशकाल में तीन, कवर्धा, राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव और बस्तर में दो-दो थर्ड जेंडर हैं. वहीं चित्रकोट, दंतेवाड़ा और कोंटा में एक-एक थर्ड जेंडर मतदाता है.
कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आठ ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. सभी आठ ट्रांसजेंडर मतदाता पखांजूर क्षेत्र में रहते हैं. इनके लिए पखांजूर-3 में रेंबो मतदान केंद्र बनाया गया है. इस बूथ पर सुरक्षा के लिए ट्रांसजेंडर पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.
पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें 19 सीटें कांग्रेस के कब्जे में है. राजनांदगांव सीट ही भाजपा के पास है. छत्तीसगढ़ की बची 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा.