ETV Bharat / state

कोरोना काल में खाकी की जनसेवा, निभा रहे वॉरियर का फर्ज

कोरोना काल के दौरान किए गए लॉकडाउन में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. वे दिनरात एक करके अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

Chhattisgarh Police
खाकी की जनसेवा
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 10:00 PM IST

रायपुर: कोरोना संकट की वजह से हुए लॉकडाउन में पुलिस ने विपरीत परिस्थिति में न सिर्फ अपना फर्ज निभाया है, बल्कि लोगों की मदद भी की. प्रदेशभर से पुलिस के कठिन परिस्थिति में ड्यूटी करने के साथ ही लोगों की मदद के लिए की गई कोशिशें करते हुए कई तस्वीरें सामने आई हैं.

पुलिस ने इस दौरान दिनरात सेवा की है. वे आम लोगों के लिए एक सच्चे दोस्त बनकर सामने आए हैं. प्रदेश में पुलिस की कुछ कोशिशें काफी चर्चा में रहीं.

लॉकडाउन में पुलिस के कई मानवीय चेहरे

जशपुर में पहाड़ी कोरवा की मदद

लॉकडाउन के दौरान विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के गरीब परिवारों की मदद के लिए जशपुर पुलिस और समाजसेवी आगे आए. उन्होंने गांव जाकर पहाड़ी जनजाति के गरीब परिवारों को राशन सामग्री, तेल, साबुन और मास्क बांटा. इसके अलावा उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी जागरूक किया.

कोरबा में कोरोना को रोका

छत्तीसगढ़ में कटघोरा कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट तो बना, लेकिन अच्छी बात यह रही कि कोरोना का संक्रमण मस्जिद वाली गली तक ही सीमित रहा. कोरबा जिले में पाए गए कुल 28 कोरोना पॉजिटिव में से 27 मरीज कटघोरा के इसी मस्जिद वाली गली से मिले थे. कोरोना का संक्रमण इस गली से निकलकर जिले में किसी भी अन्य स्थान पर पांव नहीं पसार सका. इसका सबसे बड़ा श्रेय उन जवानों को जाता है, जो दिनरात पूरी जांबाजी के साथ कोरोना हॉटस्पॉट के इस केंद्र बिंदु में डटे रहे. अब कटघोरा में पिछले कुछ दिनों से परिस्थितियां सामान्य हैं.

जगदलपुर में छुट्टी पर आए पर निभाया फर्ज

जगदलपुर में दूसरे जिले से छुट्टी मनाने आए पुलिसकर्मी और कर्मचारी भी अपना फर्ज निभाते हुए कोरोना के साथ इस लड़ाई में अपना कर्तव्य निभा रहे थे. कोई भी कोरोना वॉरियर्स अपने मूल जिले में फिलहाल नहीं था, फिर भी ये बस्तर में अपनी सेवाएं दे रहे थे, ताकि कोरोना से निर्णायक जंग हम जीत सकें.

युवक का किया अंतिम संस्कार

लॉकडाउन के दौरान सुकमा जिले में काम कर रहे बिहार के एक युवक की मौत हो गई. लॉकडाउन की वजह से परिवार के लोग रंधीर कुमार के पार्थिव शरीर को लेने नहीं आ सके. इस दौरान बस्तर पुलिस ने अपना फर्ज निभाते हुए जगदलपुर में युवक का अंतिम संस्कार कराया. पुलिस ने वीडियो कॉलिंग के जरिए परिवारवालों को पूरा अंतिम संस्कार दिखाया.

पढ़ें: न उम्र की सीमा हो.. 70 साल का दूल्हा तो 65 की दुल्हन, लोगों ने कराई शादी

कांकेर में उतार दी आरती

कांकेर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने डंडे का इस्तेमाल बंद कर गांधीगिरी करना शुरू कर दिया. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पिछले लगभग एक महीने से लॉकडाउन जारी है. वहीं अब मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं पुलिस ने लापरवाही करनेवालों की भी आरती उतारी है.

बेमेतरा में साइकिल रैली

बेमेतरा में कोरोना संकट के बीच लोगों को जागरूक करने के लिए बेमेतरा जिला पुलिस जवान की टीम ने नगर में साइकिल रैली निकाली. साथ ही लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया. पुलिस ने लोगों से मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील भी की.

महासमुंद में बरसे फूल

लोगों को जागरूक करने के लिए महासमुंद में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इस फ्लैग मार्च का स्वागत लोगों ने ताली बजाकर और फूलों से किया. पुलिस ने भी अब तक जनता से मिले सहयोग का धन्यवाद करते हुए आगे भी लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.

रायपुर: कोरोना संकट की वजह से हुए लॉकडाउन में पुलिस ने विपरीत परिस्थिति में न सिर्फ अपना फर्ज निभाया है, बल्कि लोगों की मदद भी की. प्रदेशभर से पुलिस के कठिन परिस्थिति में ड्यूटी करने के साथ ही लोगों की मदद के लिए की गई कोशिशें करते हुए कई तस्वीरें सामने आई हैं.

पुलिस ने इस दौरान दिनरात सेवा की है. वे आम लोगों के लिए एक सच्चे दोस्त बनकर सामने आए हैं. प्रदेश में पुलिस की कुछ कोशिशें काफी चर्चा में रहीं.

लॉकडाउन में पुलिस के कई मानवीय चेहरे

जशपुर में पहाड़ी कोरवा की मदद

लॉकडाउन के दौरान विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के गरीब परिवारों की मदद के लिए जशपुर पुलिस और समाजसेवी आगे आए. उन्होंने गांव जाकर पहाड़ी जनजाति के गरीब परिवारों को राशन सामग्री, तेल, साबुन और मास्क बांटा. इसके अलावा उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी जागरूक किया.

कोरबा में कोरोना को रोका

छत्तीसगढ़ में कटघोरा कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट तो बना, लेकिन अच्छी बात यह रही कि कोरोना का संक्रमण मस्जिद वाली गली तक ही सीमित रहा. कोरबा जिले में पाए गए कुल 28 कोरोना पॉजिटिव में से 27 मरीज कटघोरा के इसी मस्जिद वाली गली से मिले थे. कोरोना का संक्रमण इस गली से निकलकर जिले में किसी भी अन्य स्थान पर पांव नहीं पसार सका. इसका सबसे बड़ा श्रेय उन जवानों को जाता है, जो दिनरात पूरी जांबाजी के साथ कोरोना हॉटस्पॉट के इस केंद्र बिंदु में डटे रहे. अब कटघोरा में पिछले कुछ दिनों से परिस्थितियां सामान्य हैं.

जगदलपुर में छुट्टी पर आए पर निभाया फर्ज

जगदलपुर में दूसरे जिले से छुट्टी मनाने आए पुलिसकर्मी और कर्मचारी भी अपना फर्ज निभाते हुए कोरोना के साथ इस लड़ाई में अपना कर्तव्य निभा रहे थे. कोई भी कोरोना वॉरियर्स अपने मूल जिले में फिलहाल नहीं था, फिर भी ये बस्तर में अपनी सेवाएं दे रहे थे, ताकि कोरोना से निर्णायक जंग हम जीत सकें.

युवक का किया अंतिम संस्कार

लॉकडाउन के दौरान सुकमा जिले में काम कर रहे बिहार के एक युवक की मौत हो गई. लॉकडाउन की वजह से परिवार के लोग रंधीर कुमार के पार्थिव शरीर को लेने नहीं आ सके. इस दौरान बस्तर पुलिस ने अपना फर्ज निभाते हुए जगदलपुर में युवक का अंतिम संस्कार कराया. पुलिस ने वीडियो कॉलिंग के जरिए परिवारवालों को पूरा अंतिम संस्कार दिखाया.

पढ़ें: न उम्र की सीमा हो.. 70 साल का दूल्हा तो 65 की दुल्हन, लोगों ने कराई शादी

कांकेर में उतार दी आरती

कांकेर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने डंडे का इस्तेमाल बंद कर गांधीगिरी करना शुरू कर दिया. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पिछले लगभग एक महीने से लॉकडाउन जारी है. वहीं अब मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं पुलिस ने लापरवाही करनेवालों की भी आरती उतारी है.

बेमेतरा में साइकिल रैली

बेमेतरा में कोरोना संकट के बीच लोगों को जागरूक करने के लिए बेमेतरा जिला पुलिस जवान की टीम ने नगर में साइकिल रैली निकाली. साथ ही लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया. पुलिस ने लोगों से मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील भी की.

महासमुंद में बरसे फूल

लोगों को जागरूक करने के लिए महासमुंद में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इस फ्लैग मार्च का स्वागत लोगों ने ताली बजाकर और फूलों से किया. पुलिस ने भी अब तक जनता से मिले सहयोग का धन्यवाद करते हुए आगे भी लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.