रायपुर: नेशनल पैरा आर्म्रेसलिंग में छत्तीसगढ़ का जलवा. छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी श्रीमंत झा ने आर्म्रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता है. फाइनल में श्रीमंत झा का मुकाबला हरियाणा के खिलाड़ी से हुआ, जिसमें श्रीमंत झा फाइनल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. श्रीमंत झा ने वार्ड पैरा आर्म्रेसलिंग में भी क्वालीफायर किया. टर्की में अगली प्रतियोगिता होनी है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में खाद और यूरिया पर क्यों मचा है सियासी बवंडर ?
छत्तीसगढ़ राज्य से 13 खेलों में कुल 122 खिलाड़ी ने लिया है हिस्सा: खेल एवं युवा कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा 4 जून से 13 जून तक पंचकूला हरियाणा में 4th खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया गया है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ राज्य से 13 खेलो में कुल 122 खिलाड़ी भाग लिया है. 4 जून से 13 जून तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ को पहला स्वर्ण पदक छत्तीसगढ़ की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव ने दिलाया. वहीं वेटलिफ्टिंग में राजा भारती ने कांस्य पदक जीता था.
मुख्यमंत्री खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को देंगे प्रोत्साहन राशि: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेलो इंडिया यूथ गेम में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को लाखों रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. व्यक्तिगत खेल स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 2 लाख रुपए, रजत पदक जीतने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को डेढ़ लाख रुपए, कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. टीम गेम्स में विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को स्वर्ण पदक जीतने पर 1 लाख रुपए, रजत पदक जीतने पर 75 हजार रुपए और कांस्य पदक जीतने पर 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.