रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों में पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए है. 6 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कमी देखने को मिली थी, जिसके बाद तेल की कीमतों को अपडेट कर नए दर जारी किये गये हैं. राजधानी रायपुर में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 103.11 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल 95.01 प्रति लीटर है. दूसरे जिलों के पेट्रोल डीजल की कीमतें भी स्थिर बनी हुई है.
छत्तीसगढ़ के शहरों में पेट्रोल के दाम: राजधानी रायपुर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 103.11 रुपये प्रति लीटर है. दुर्ग 103.11 प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है. बिलासपुर में पेट्रोल 103.01 पैसे, जगदलपुर 105.09 रुपये लीटर, अंबिकापुर में 102.28 प्रति लीटर, दंतेवाड़ा में 103.84, धमतरी 103.12 रुपये प्रति लीटर, बीजापुर में 101.07 रुपये प्रति लीटर, जांजगीर चांपा में 102.31 पैसे लीटर, जशपुर में 104.21 रुपये लीटर, कांकेर में 103.19 कवर्धा में 102.87, कोरबा 102.29, महासमुंद 102.11 रुपये प्रति लीटर, नारायणपुर में 103.07 रुपये, रायगढ़ में 102.74 रूपये, राजनांदगांव में 103.41 रुपये लीटर पेट्रोल के दाम है.
छत्तीसगढ़ के शहरों में डीजल की कीमतें: पिछले एक हफ्ते से छत्तीसगढ़ में डीजल के दाम भी स्थिर है. रायपुर और अंबिकापुर में डीजल के दाम 95.01 प्रति लीटर है. कोरबा में डीजल के दाम सबसे कम 95.13 रुपये प्रति लीटर है, जबकि दंतेवाड़ा में डीजल का रेट सबसे ज्यादा 99.27 रुपये हैं. वहीं बिलासपुर में 95.87, धमतरी में 95.32, दुर्ग में 96.28, जगदलपुर में 98.17 रुपये, जांजगीर में 95.14, जशपुर में 97.24 रुपये, कांकेर में 96.19, कवर्धा में 96.32, कोरबा में 95.11 रुपये, महासमुंद में 95.10 रुपये, नारायणपुर में 96.15, रायगढ़ में 96.11, राजनांदगांव में 95.89 रुपये और सूरजपुर में 96.23 रुपये प्रति लीटर डीजल मिल रही है.