रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर है. राजधानी रायपुर में आज पेट्रोल की कीमत 103.63 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल 95.46 प्रति लीटर है. दूसरे जिलों के पेट्रोल डीजल के दामों की बात करें तो वहां भी दाम स्थिर बने हुए हैं. पेट्रोल डीजल के दाम का सीधाव असर खाने पीने की चीजों पर पड़ता है.
छत्तीसगढ़ के शहरों में पेट्रोल के दाम: राजधानी रायपुर में 1 लीटर पेट्रोल 103.63 रुपये प्रति लीटर है. दुर्ग 103.07 प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है. बिलासपुर में 103.14 पैसे पेट्रोल, जगदलपुर 105.29 रुपये लीटर, अंबिकापुर में 103.11 प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है. वहीं दंतेवाड़ा में 105.01, धमतरी 103.18 रुपये प्रति लीटर, बीजापुर में 101.10 रुपये प्रति लीटर, जांजगीर चांपा में 102.51 पैसे, जशपुर 104.91, कांकेर 103.17 कवर्धा 103.63, कोरबा 102.28, महासमुंद 102.78 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है. नारायणपुर 104.07 रायगढ़ 103.13 राजनांदगांव में 103.69 रुपये लीटर पेट्रोल के दाम है.
छत्तीसगढ़ के शहरों में डीजल की कीमतें: पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में डीजल का रेट स्थिर चल रहा है. अंबिकापुर में डीजल 96.09 प्रति लीटर है. कोरबा में डीजल के दाम सबसे कम 95.45 रुपये प्रति लीटर है. बिलासपुर 96.43, दंतेवाड़ा में डीजल का रेट सबसे ज्यादा 99.58 रुपये हैं. धमतरी 95.665, दुर्ग में 96.04 जगदलपुर में डीजल के दाम ज्यादा 98.25 रुपये लीटर है. जांजगीर 95.37 जशपुर 97.84 कांकेर 96.89, कवर्धा 96.32 कोरबा 95.11 महासमुंद 95.60 नारायणपुर 97.75 रायगढ़, 96.41 राजनांदगांव 96.39 सूरजपुर में 96.71 रुपये प्रति लीटर डीजल रेट है.