रायपुर: छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज दिल्ली दौरे से रायपुर लौट आए हैं. रायपुर पहुंचने पर दीपक बैज का कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है. दीपक बैज पीसीसी चीफ के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू कर रहे हैं. रायपुर में वह छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ का पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं.
मोहन मरकाम की जगह लेंगे दीपक बैज: दीपक बैज वर्तमान में बस्तर से लोकसभा के सांसद हैं. बुधवार 12 जुलाई को कांग्रेस अलाकमान ने उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष चुना. वह पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का स्थान लेंगे. विधानसभा चुनाव से महज तीन महीने पहले छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ के तौर पर उनकी नियुक्ति को कांग्रेस में युवाओं और बस्तर को तरजीह देने से जोड़कर देखा जा रहा है.
दिल्ली दौरे पर दीपक बैज ने आलाकमान का लिया आशीर्वाद: बुधवार को पीसीसी चीफ के तौर पर दीपक बैज की नियुक्ति का आदेश एआईसीसी की तरफ से जारी हुआ था. उसके बाद दीपक बैज दिल्ली के दौरे पर थे. यहां उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. फिर दीपक बैज ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात कर उनका आभार जताया.
दीपक बैज का राजनीतिक जीवन: 14 जुलाई 1981 को दीपक बैज का बस्तर के लोहंडीगुड़ा के गढ़िया गांव में जन्म हुआ. उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही राजनीति में जाने की ठान ली. इसका असर यह हुआ कि वह कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही कांग्रेस के छात्र संगठन से जुड़ गए. साल 2008 में दीपक बैज एनएसयूआई के बस्तर जिला अध्यक्ष बने. साल 2009 में वह युवा कांग्रेस के महासचिव बने.साल 2013 और साल 2018 में दीपक बैज ने चित्रकोट विधानसभा सीट से विधायकी का चुनाव जीता. उसके बाद साल 2019 में बस्तर लोकसभा सीट से मोदी लहर के बीच लोकसभा का चुनाव जीता. वे ऑल इंडिया ट्राइबल कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं.दीपक बैज वर्तमान में बस्तर से लोकसभा के सांसद हैं