रायपुर: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को लेकर गुरुवार को NSUI ने पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में शहर के बुढ़ापारा धरना स्थल पर एनएसयूआई ने योगी सरकार के पुतले का प्रतीकात्मक रूप से अंतिम संस्कार कर विरोध जताया.
पढ़ें- रेप नहीं चोट से गई पीड़िता की जान, साजिश की होगी जांच : एडीजी
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि जो घटना उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई है. उसके लिए पूरा देश आक्रोशित है. इसी को देखते हुए गुरुवार को NSUI के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में योगी सरकार के पुतले का प्रतीकात्मक रुप से अंतिम संस्कार कर विरोध जताया है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तत्काल इस्तीफा देकर इसकी एक उच्च स्तरीय जांच कराएं और दोषियों को सजा हो, जिससे हमारी दलित बहन को न्याय मिले. उन्होंने यह मांग योगी सरकार और केंद्र सरकार से भी की है.
यह भी पढ़ें- हाथरस नहीं जा सके राहुल-प्रियंका, कांग्रेस बोली- न्याय के लिए संघर्ष जारी
NSUI के कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला, कोमल अग्रवाल जिला अध्यक्ष अमित शर्मा और प्रदेश सचिव हनी बग्गा सहित NSUI के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.