रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में आप सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा: कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि" दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार है. वहां लोगों को बहुत सहूलियतें मिल रही है. आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार है. शरीफ पार्टी है. बाकि पार्टियां केवल वोट लेने के लिए जाति और धर्म की राजनीति करती हैं. हम स्कूल, अस्पताल, बिजली पानी की राजनीति करते हैं. छत्तीसगढ़ के लोग बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी को आजमा कर देख चुके हैं. छत्तीसगढ़ के लोग बदलाव चाहते हैं".
-
Chhattisgarh की जनता को भी Delhi-Punjab की तरह सुविधाएं चाहिए। रायपुर में आज स्थानीय लोगों के साथ Townhall कार्यक्रम में चर्चा। CM @ArvindKejriwal | CM @BhagwantMann | LIVE #ChhattisgarhMaangeKejriwal https://t.co/FzPsevKFdn
— AAP (@AamAadmiParty) August 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Chhattisgarh की जनता को भी Delhi-Punjab की तरह सुविधाएं चाहिए। रायपुर में आज स्थानीय लोगों के साथ Townhall कार्यक्रम में चर्चा। CM @ArvindKejriwal | CM @BhagwantMann | LIVE #ChhattisgarhMaangeKejriwal https://t.co/FzPsevKFdn
— AAP (@AamAadmiParty) August 19, 2023Chhattisgarh की जनता को भी Delhi-Punjab की तरह सुविधाएं चाहिए। रायपुर में आज स्थानीय लोगों के साथ Townhall कार्यक्रम में चर्चा। CM @ArvindKejriwal | CM @BhagwantMann | LIVE #ChhattisgarhMaangeKejriwal https://t.co/FzPsevKFdn
— AAP (@AamAadmiParty) August 19, 2023
अपने भाषण में अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी का जिक्र किया है. जो इस प्रकार है
- बिजली की गारंटी 24 घंटे बिजली मिलेगी, 300 यूनिट फ्री बिजली, फर्जी बिजली बिल माफ और बकाया बिजली बिल माफ करेंगे
- शिक्षा की गारंटी : सरकारी स्कूल आलीशान बना देंगे, प्राइवेट स्कूल की फीस नहीं बढ़ेगी
- स्वास्थ्य की गारंटी : सभी का पूरा इलाज मुफ्त में किया जाएगा
- रोजगार की गारंटी : रोजगार देंगे या बेरोजगारों को 3000 रुपये महीना देंगे, मेरिट के आधार पर यह तय होगा
- महिलाओं को गारंटी : 18 साल से ऊपर की महिला को 1000 रुपये प्रतिमाह देंगे
- तीर्थयात्रा की गारंटी : तीर्थ यात्रा पर आना जाना खाना पीना रहना सब फ्री करवाएंगे
- भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी : काम करने कहीं जाने की जरूरत नहीं
- शहीदों के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता देंगे
- कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाएगा
- किसानों और आदिवासी समाज के लिए गारंटी की घोषणा बाद में करूंगा
भगवंत मान ने आप की गारंटी का जिक्र किया: इस मौके पर रायपुर में भगवंत मान ने कहा कि" पहले मैनिफेस्टो में सिर्फ वादों का पुलिंदा होता था, वादा पूरा नहीं होता था. लेकिन हमने गारंटी देना शुरू किया है. हम गारंटी पूरी कर रहे हैं. हमने पंजाब में बिजली के बिल जीरो होने की गारंटी दी थी, वो हो चुके हैं. हमने गारंटी दी थी, सरकारी नौकरी और रोजगार देने की. हम 31 हजार से ज्यादा नौकरियां पंजाब में दे चुके हैं."
-
पार्टियां चुनाव से पहले Manifesto जारी करती थी।
— AAP (@AamAadmiParty) August 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक पार्टी अगर 1 Lakh नौकरी लिखती थी तो दूसरी 2 लाख लिख देती थी
एक पार्टी ₹5/Kg चावल देने के लिए मैनिफेस्टो में लिखती थी तो दूसरी ₹4/kg लिख देती थी।
क्योंकि उन्होंने लिखना ही था, देना थोड़ी था।
फिर पढ़े-लिखे लोगों की एक नई AAP… pic.twitter.com/HT9FNsYqcA
">पार्टियां चुनाव से पहले Manifesto जारी करती थी।
— AAP (@AamAadmiParty) August 19, 2023
एक पार्टी अगर 1 Lakh नौकरी लिखती थी तो दूसरी 2 लाख लिख देती थी
एक पार्टी ₹5/Kg चावल देने के लिए मैनिफेस्टो में लिखती थी तो दूसरी ₹4/kg लिख देती थी।
क्योंकि उन्होंने लिखना ही था, देना थोड़ी था।
फिर पढ़े-लिखे लोगों की एक नई AAP… pic.twitter.com/HT9FNsYqcAपार्टियां चुनाव से पहले Manifesto जारी करती थी।
— AAP (@AamAadmiParty) August 19, 2023
एक पार्टी अगर 1 Lakh नौकरी लिखती थी तो दूसरी 2 लाख लिख देती थी
एक पार्टी ₹5/Kg चावल देने के लिए मैनिफेस्टो में लिखती थी तो दूसरी ₹4/kg लिख देती थी।
क्योंकि उन्होंने लिखना ही था, देना थोड़ी था।
फिर पढ़े-लिखे लोगों की एक नई AAP… pic.twitter.com/HT9FNsYqcA
"हमने गारंटी दी थी कि स्कूल शानदार कर देंगे. पंजाब में दिल्ली की तर्ज पर स्कूल बन रहे हैं. हमने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने की गारंटी दी थी. आम आदमी क्लीनिक करीब 660 पंजाब में खुल चुके हैं. हम वादे नहीं करते, हम गारंटी देते हैं और गारंटी पूरी करते हैं. छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली, पंजाब की तरह समस्याएं हैं. हम छत्तीसगढ़ में जो गारंटी देकर जाएंगे, उसे पूरा करेंगे."- भगवंत मान, सीएम, पंजाब
पिछले पांच महीने में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की यह तीसरी छत्तीसगढ़ यात्रा है. इससे पहले उन्होंने बिलासपुर और रायपुर में जनसभा और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. आप छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रही है. चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने घोषणा पत्र समिति का गठन भी कर दिया है.
2018 में नहीं मिली एक भी सीट: आम आदमी पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में पहली बार किस्मत आजमाई थी. 90 में से 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाई.