ETV Bharat / state

chhattisgarh municipal corporation election results 2021 : 10 जिलों के 15 निकायों में मतगणना जारी - chhattisgarh municipal election 2021 results

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय (Chhattisgarh municipal election 2021) के आम चुनाव और उपचुनाव के आज नतीजे आएंगे. ये चुनाव 385 वार्डों में थे. कुल 1393 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होना है.

10 जिलों के 15 निकायों में मतगणना जारी
10 जिलों के 15 निकायों में मतगणना जारी
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 9:34 AM IST

रायपुर/हैदराबाद : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh Municipal Election 2021) के तहत 10 जिलों के 15 निकायों में हुए चुनावों की मतगणना आज शुरू हो गई है. 385 वार्डों में हुए चुनाव में 1393 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. इसमें 370 वार्डों में हुए आम निर्वाचन में 1345 उम्मीदवार और उप निर्वाचन के 15 वार्डों में 48 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसी संभावना है कि दोपहर तक सभी निकायों के चुनाव परिणाम आ जाएंगे.

इन निकायों के आम चुनाव के आने हैं नतीजे

नगर पालिक निगम

बीरगांव, भिलाई, रिसाली और भिलाई चरोदा.

नगर पालिका परिषद

शिवपुर चरचा, जामुल (दुर्ग), सारंगढ़ (रायगढ़), बैकुंठपुर (कोरिया), खैरागढ़ (राजनांदगांव).

नगर पंचायत

प्रेमनगर(सूरजपुर), नरहरपुर (कांकेर), कोंटा (सुकमा), भैरमगढ़ (बीजापुर), भोपालपट्टनम (बीजापुर) और मारो(बेमेतरा).

इन निकायों के उपचुनाव के आने हैं नतीजे

नगर निगम

बिलासपुर, रायगढ़, राजनांदगांव.

नगर पालिका परिषद

गोबरा नवापारा, बेमेतरा, कोंडागांव.

नगर पंचायत

बसना, कुरूद, मगरलोड, आमदी, थान खम्हरिया, उतई और भानुप्रतापपुर.

60 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने किया था मतदान

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह (Chief Election Commissioner of Chhattisgarh Thakur Ram Singh) के अनुसार छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 (chhattisgarh urban body election 2021) में 4 लाख 88 हजार 425 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इनमें 2 लाख 48 हजार 41 पुरुष, 2 लाख 40 हजार 369 महिला और 15 तृतीय लिंग समुदाय के वोटर शामिल रहे थे. आम चुनाव की अगर बात करें तो 15 नगरीय निकायों में 60.60 फीसदी वोट मतदान हुआ था. जबकि उप निर्वाचन का मतदान प्रतिशत 64.85 फीसदी रहा था. इसमें कुल 65.60 प्रतिशत पुरुष मतदाता और 64.12 फीसदी महिला मतदाताओं ने वोट डाले थे.

रायपुर/हैदराबाद : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh Municipal Election 2021) के तहत 10 जिलों के 15 निकायों में हुए चुनावों की मतगणना आज शुरू हो गई है. 385 वार्डों में हुए चुनाव में 1393 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. इसमें 370 वार्डों में हुए आम निर्वाचन में 1345 उम्मीदवार और उप निर्वाचन के 15 वार्डों में 48 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसी संभावना है कि दोपहर तक सभी निकायों के चुनाव परिणाम आ जाएंगे.

इन निकायों के आम चुनाव के आने हैं नतीजे

नगर पालिक निगम

बीरगांव, भिलाई, रिसाली और भिलाई चरोदा.

नगर पालिका परिषद

शिवपुर चरचा, जामुल (दुर्ग), सारंगढ़ (रायगढ़), बैकुंठपुर (कोरिया), खैरागढ़ (राजनांदगांव).

नगर पंचायत

प्रेमनगर(सूरजपुर), नरहरपुर (कांकेर), कोंटा (सुकमा), भैरमगढ़ (बीजापुर), भोपालपट्टनम (बीजापुर) और मारो(बेमेतरा).

इन निकायों के उपचुनाव के आने हैं नतीजे

नगर निगम

बिलासपुर, रायगढ़, राजनांदगांव.

नगर पालिका परिषद

गोबरा नवापारा, बेमेतरा, कोंडागांव.

नगर पंचायत

बसना, कुरूद, मगरलोड, आमदी, थान खम्हरिया, उतई और भानुप्रतापपुर.

60 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने किया था मतदान

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह (Chief Election Commissioner of Chhattisgarh Thakur Ram Singh) के अनुसार छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 (chhattisgarh urban body election 2021) में 4 लाख 88 हजार 425 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इनमें 2 लाख 48 हजार 41 पुरुष, 2 लाख 40 हजार 369 महिला और 15 तृतीय लिंग समुदाय के वोटर शामिल रहे थे. आम चुनाव की अगर बात करें तो 15 नगरीय निकायों में 60.60 फीसदी वोट मतदान हुआ था. जबकि उप निर्वाचन का मतदान प्रतिशत 64.85 फीसदी रहा था. इसमें कुल 65.60 प्रतिशत पुरुष मतदाता और 64.12 फीसदी महिला मतदाताओं ने वोट डाले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.