ETV Bharat / state

Chhattisgarh Moustache Politics अमरजीत भगत मूंछ भी कटवाएंगे और कान भी कटवाएंगे: कवासी लखमा - नंद कुमार साय

भाजपा नेता नंद कुमार साय ने 15 मार्च को विधानसभा घेराव के दौरान कार्यक्रम में बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की जब तक सरकार नहीं बन जाती, तब तक वे बाल नहीं कटवाएंगे. मंत्री अमरजीत भगत ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि अगर दुबारा कांग्रेस के सरकार नहीं आई तो मूंछ मुंडवा लूंगा. इस बयानबाजी में अब आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी कूद गए हैं. लखमा ने कहा है कि "अमरजीत भगत मूंछ भी कटवाएंगे और कान भी कटवाएंगे."

Statement Of Kawasi Lakhma On Amarjit Bhagat
अमरजीत भगत के बयान पर कवासी लखमा ने दिया बयान
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 9:01 AM IST

Updated : Mar 18, 2023, 10:02 AM IST

रायपुर: आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने नंदकुमार साय के बाल नहीं कटवाने और अमरजीत भगत के मूंछ मुंडवा लेने वाली बात पर बयान दिया है. लखमा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि "नंदकुमार साय बाबा हैं. बेचारे को आदिवासी आयोग के अध्यक्ष पद से हटा दिया. उन्हें टिकट भी नहीं देते हैं. रामविचार नेताम ने खुद मुख्यमंत्री बनने की चाहत के चलते नंदकुमार साय को जबरदस्ती बीच में लाकर कह दिया कि ये बाल नहीं कटवाएंगे." इस बीच लखमा ने हंसते हुए कहा कि "अमरजीत भगत ने जो कहा वो सच बात है. अंदर उनसे इस पर बात हुई है. वो मूंछ भी कटवाएंगे और कान भी कटवाएंगे."

यह भी पढ़ें: budget session of cg assembly: विधायक अमितेश शुक्ला के अंग्रेजी में बोलने पर विधानसभा अध्यक्ष हुए नाराज

यहां से शुरु हुआ घटनाक्रम: भाजपा ने 15 मार्च को रायपुर में विधानसभा घेराव का कार्यक्रम किया था. इस दौरान घेराव से पहले सभा हुई जहां मंच से रामविचार नेताम ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि "जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं आएगी तब तक नंदकुमार साय अपने बाल नहीं कटवाएंगे." जिस पर मंच से ही हाथ मिलाते हुए नंद कुमार साय ने भी नेताम की बातों का समर्थन किया था. फिर बाद में मीडिया के बीच भी नंद कुमार साय ने इस बात को कबूल किया. साय के बाल कटाने वाले बयान के बाद अमरजीत भगत ने भी कहा कि "यदि कांग्रेस की सरकार दोबारा नहीं आई तो, मैं अपना मूंछ मुंडा लूंगा."

यह भी पढ़ें: Amarjeet Bhagat छत्तीसगढ़ में नहीं आई कांग्रेस सरकार तो मुड़वा दूंगा मूंछ : अमरजीत भगत

रायपुर: आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने नंदकुमार साय के बाल नहीं कटवाने और अमरजीत भगत के मूंछ मुंडवा लेने वाली बात पर बयान दिया है. लखमा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि "नंदकुमार साय बाबा हैं. बेचारे को आदिवासी आयोग के अध्यक्ष पद से हटा दिया. उन्हें टिकट भी नहीं देते हैं. रामविचार नेताम ने खुद मुख्यमंत्री बनने की चाहत के चलते नंदकुमार साय को जबरदस्ती बीच में लाकर कह दिया कि ये बाल नहीं कटवाएंगे." इस बीच लखमा ने हंसते हुए कहा कि "अमरजीत भगत ने जो कहा वो सच बात है. अंदर उनसे इस पर बात हुई है. वो मूंछ भी कटवाएंगे और कान भी कटवाएंगे."

यह भी पढ़ें: budget session of cg assembly: विधायक अमितेश शुक्ला के अंग्रेजी में बोलने पर विधानसभा अध्यक्ष हुए नाराज

यहां से शुरु हुआ घटनाक्रम: भाजपा ने 15 मार्च को रायपुर में विधानसभा घेराव का कार्यक्रम किया था. इस दौरान घेराव से पहले सभा हुई जहां मंच से रामविचार नेताम ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि "जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं आएगी तब तक नंदकुमार साय अपने बाल नहीं कटवाएंगे." जिस पर मंच से ही हाथ मिलाते हुए नंद कुमार साय ने भी नेताम की बातों का समर्थन किया था. फिर बाद में मीडिया के बीच भी नंद कुमार साय ने इस बात को कबूल किया. साय के बाल कटाने वाले बयान के बाद अमरजीत भगत ने भी कहा कि "यदि कांग्रेस की सरकार दोबारा नहीं आई तो, मैं अपना मूंछ मुंडा लूंगा."

यह भी पढ़ें: Amarjeet Bhagat छत्तीसगढ़ में नहीं आई कांग्रेस सरकार तो मुड़वा दूंगा मूंछ : अमरजीत भगत

Last Updated : Mar 18, 2023, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.