ETV Bharat / state

Demise Of Folk Artist Amrita Barle: लोककलाकार अमृता बारले के निधन से छत्तीसगढ़ में शोक, राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Demise Of Folk Artist Amrita Barle छत्तीसगढ़ी लोक कला को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है. भरथरी एवं पंथी कलाकार अमृता बारले का भिलाई के एक अस्पताल में निधन हो गया. जिसके बाद से पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है. सीएम बघेल समेत कई राजनेताओं ने अमृता बारले के असमय निधन पर गहरा दुख जताया है.CM BaghelTributes to Amrita Barle

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 13, 2023, 5:50 PM IST

भिलाई/दुर्ग: छत्तीसगढ़ की जानी मानी लोक कलाकार अमृता बारले का गुरुवार को निधन हो गया. भरथरी एवं पंथी कलाकार अमृता बारले बीमारी से जूझ रही थी. 65 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. भिलाई के एक निजी अस्ताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. अमृता बारले के निधन से पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है. सीएम भूपेश बघेल समेत कई राजनेताओं ने अमृता बारले को श्रद्धांजलि दी है.

सीएम बघेल ने जताया दुख (CM BaghelTributes to Amrita Barle): अमृता बारले के निधन पर राजनेताओं ने दुख जताया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि" भरथरी विधा को दुनियाभर में नई पहचान दिलाने वाली, मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध, भरथरी एवं पंथी कलाकार आदरणीय अमृता बारले दीदी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ.उनका निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनके परिजनों और चाहने वालों को संबल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.ओम् शांति:"

  • भरथरी विधा को दुनियाभर में नई पहचान दिलाने वाली, मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध, भरथरी एवं पंथी कलाकार आदरणीय अमृता बारले दीदी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।

    उनका निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनके परिजनों व चाहने वालों को… pic.twitter.com/WmZx3YGTqw

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अरुण साव ने अमृता बारले को दी श्रद्धांजलि: अरुण साव ने अमृता बारले के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि" मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त भरथरी एवं पंथी कलाकार सुश्री अमृता बारले जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है.उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है.ईश्वर उन्हे अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति"

  • मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त भरथरी एवं पंथी कलाकार सुश्री अमृता बारले जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।

    उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है।

    ईश्वर उन्हे अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।

    ॐ शांति 🙏💐 pic.twitter.com/jmvCN0T96E

    — Arun Sao (@ArunSao3) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
छत्तीसगढ़ की मशहूर लोक कलाकार लता खापर्डे का निधन, आमिर खान के साथ किया था अभिनय
Padma Shri award 2023 : दुर्ग जिले की गौरव पंडवानी गायिका ऊषा बारले को मिलेगा पद्मश्री
'भाभी जी घर पर हैं' में 'मलखान' का किरदार करने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन, अभिनय जगत में शोक की लहर

कई पुरस्कारों से सम्मानित थी अमृता बारले: अमृता बारले कई पुरस्कारों से सम्मानित थी. उन्हें मिनीमाता राज्य अलंकरण पुरस्कार दिया गया था. वह राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित थी. भरथरी और पंथी कला को वह सहेजने और भावी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए भी प्रयास कर रही थी. दुर्ग के बठेना गांव की वह रहने वाली थी. 2 मई 1958 को दुर्ग के बठेना गांव में उनका जन्म हुआ था. बचपन से ही उनका रुझान लोक कला के प्रति था. इसलिए वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ती गी. फिर भरथरी और पंथी कलाकार के तौर पर उन्होंने खुद को स्थापित किया.

भिलाई/दुर्ग: छत्तीसगढ़ की जानी मानी लोक कलाकार अमृता बारले का गुरुवार को निधन हो गया. भरथरी एवं पंथी कलाकार अमृता बारले बीमारी से जूझ रही थी. 65 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. भिलाई के एक निजी अस्ताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. अमृता बारले के निधन से पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है. सीएम भूपेश बघेल समेत कई राजनेताओं ने अमृता बारले को श्रद्धांजलि दी है.

सीएम बघेल ने जताया दुख (CM BaghelTributes to Amrita Barle): अमृता बारले के निधन पर राजनेताओं ने दुख जताया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि" भरथरी विधा को दुनियाभर में नई पहचान दिलाने वाली, मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध, भरथरी एवं पंथी कलाकार आदरणीय अमृता बारले दीदी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ.उनका निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनके परिजनों और चाहने वालों को संबल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.ओम् शांति:"

  • भरथरी विधा को दुनियाभर में नई पहचान दिलाने वाली, मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध, भरथरी एवं पंथी कलाकार आदरणीय अमृता बारले दीदी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।

    उनका निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनके परिजनों व चाहने वालों को… pic.twitter.com/WmZx3YGTqw

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अरुण साव ने अमृता बारले को दी श्रद्धांजलि: अरुण साव ने अमृता बारले के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि" मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त भरथरी एवं पंथी कलाकार सुश्री अमृता बारले जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है.उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है.ईश्वर उन्हे अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति"

  • मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त भरथरी एवं पंथी कलाकार सुश्री अमृता बारले जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।

    उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है।

    ईश्वर उन्हे अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।

    ॐ शांति 🙏💐 pic.twitter.com/jmvCN0T96E

    — Arun Sao (@ArunSao3) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
छत्तीसगढ़ की मशहूर लोक कलाकार लता खापर्डे का निधन, आमिर खान के साथ किया था अभिनय
Padma Shri award 2023 : दुर्ग जिले की गौरव पंडवानी गायिका ऊषा बारले को मिलेगा पद्मश्री
'भाभी जी घर पर हैं' में 'मलखान' का किरदार करने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन, अभिनय जगत में शोक की लहर

कई पुरस्कारों से सम्मानित थी अमृता बारले: अमृता बारले कई पुरस्कारों से सम्मानित थी. उन्हें मिनीमाता राज्य अलंकरण पुरस्कार दिया गया था. वह राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित थी. भरथरी और पंथी कला को वह सहेजने और भावी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए भी प्रयास कर रही थी. दुर्ग के बठेना गांव की वह रहने वाली थी. 2 मई 1958 को दुर्ग के बठेना गांव में उनका जन्म हुआ था. बचपन से ही उनका रुझान लोक कला के प्रति था. इसलिए वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ती गी. फिर भरथरी और पंथी कलाकार के तौर पर उन्होंने खुद को स्थापित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.