मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के बीच ईडी ने दिल्ली में हेराल्ड हाउस बिल्डिंग में स्थित यंग इंडियन कार्यालय को सील कर दिया है. वहीं, दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
ईडी ने नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडियन के दफ्तर को किया सील पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान को गतिशक्ति विश्वविद्यालय में परिवर्तित करने के लिए लाया गया 'केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2022' लोकसभा में पारित हो गया है. विधेयक पर चर्चा के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि यह गतिशक्ति विश्वविद्यालय पूरी तरह बहुआयामी होगा. इसमें न सिर्फ उच्च शिक्षा दी जाएगी, बल्कि क्षमता निर्माण पर जोर दिया जाएगा.
केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2022 लोकसभा में पारित पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नालंदा में ट्रेन हादसा (Train Accident In Nalanda) हो गया. एकंगरसराय स्टेशन के पास कोयला लदी मालगागड़ी की आठ बोगी बेपरटी होकर पलट गया. घटना के बाद चालक और गार्ड फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..
बिहार में कोयला लदी मालगाड़ी की 8 बोगी पलटी, हादसे की तस्वीर लेने के दौरान करंट लगने से एक की मौत पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के बीच अब स्वाइन फ्लू के बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में स्वाइन फ्लू के कुल मरीजों की संख्या 14 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग अब इन मरीजों के कॉन्टैक्ट में आए लोगों की पहचान कर रहा है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के साथ स्वाइन फ्लू के मरीजों का आंकड़ा बढ़ा ! पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बस्तर के सुकमा में अज्ञात बीमारी से 61 लोगों की मौत हो (People died unknown disease in Sukma) गई. यह मौतें कुल दो सालों में हुई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने जिले के हैंडपंप के पानी का टेस्ट (unknown disease in Sukma of Bastar) किया. इस जांच में 10 हैंडपंपों के जल में आयरन और फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा पाई गई. प्रशासन ने दो हैंडपंप को सील किया है और 8 हैंडपंपों से पानी की सप्लाई पर रोक लगा दी (hand pumps seal in sukma regagadatta village) गई है.
सुकमा में अज्ञात बीमारी से 61 मौतों के बाद जागा प्रशासन, रेगड़गट्टा में दो हैंडपंप सील पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में पंचायत शिक्षाकर्मियों की विधवाओं को नियुक्ति का रास्फा साफ होता नजर आ रहा (Widow of Panchayat education workers hoped for compassionate appointment) है. सरकार इस मामले में हरकत में आई है. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने जिलों से इस केस में उन शिक्षकों का ब्यौरा मांगा है जिनकी मृत्यु संविलियन के पहले हुई.
पंचायत शिक्षाकर्मियों की विधवाओं को अनुकंपा नियुक्ति की आस, शिक्षा विभाग ने जिलों से मांगा ब्यौरा पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिल करें
रायपुर प्रदेश बीजेपी कार्यालय में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने जिला अध्यक्ष और मोर्चा प्रकोष्ठ (BJP Regional Organization General Secretary Ajay Jamwal) की बैठक ली. जिसमें आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई (BJP District President and Morcha Cell meeting in Raipur) गई.
बीजेपी का मिशन 2023 : जिलाध्यक्ष और मोर्चा प्रकोष्ठ की बैठक पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन आज राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्चिंग तेज कर (last day of martyrdom week of Naxalites) दी गई है. शहीदी सप्ताह में नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में (security forces alert in Naxal affected areas) रहते हैं.
नक्सलियों के शहीदी सप्ताह का अंतिम दिन, सीमावर्ती इलाकों में सर्चिंग तेज पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कोरिया जिले में किसानों की चिंता बढ़ गई है. बारिश नहीं होने से खेत सूखे (Demand to declare Koriya district as drought hit) हैं. लिहाजा पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है.
कोरिया जिले को सूखाग्रस्त घोषित करे प्रदेश सरकार: भैयालाल राजवाड़े पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भारत को एक और मेडल मिला. पुरुष सिंगल्स स्क्वैश के ब्रॉन्ज के मुकाबले में भारत के सौरभ घोषाल ने जेम्स विलस्ट्रोप को 3-0 से हराया. यह भारत का गेम्स का 15वां मेडल है.
CWG 2022: सौरव घोषाल ने स्क्वैश में जीता ऐतिहासिक ब्रॉन्ज, भारत के खाते में 15वां मेडल पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें