रायपुर: मध्य राजस्थान के ऊपर एक चक्रीय चक्रवात घेरा बनने के कारण छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव आया है. जिसके कारण राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी संभागों में 3 दिनों तक हल्की और मध्यम बारिश फिर एक बार देखने को मिल सकती है.
दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान में कमी और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. 3 दिनों के भीतर होने वाली बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से किसी तरह का अलर्ट या चेतावनी जारी नहीं की गई है.
पढ़ें- राज्यपाल की अध्यक्षता में हुई आठ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक
मौसन विभाग की जानकारी
मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश की चेतावनी या अलर्ट जारी की जाता है, लेकिन अभी ऐसी कोई संभावना नहीं दिख रही है. इसलिए किसी तरह का अलर्ट बारिश को लेकर जारी नहीं किया गया है.