रायपुर: पिछले कुछ दिनों से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कुछ जिलों में ठंड कम पड़ रही है. न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की वजह से ठंड में कमी आई है. प्रदेश में 4 जनवरी को मौसम में फिर एक बार बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दिन प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर जिले में 9.4 डिग्री दर्ज किया गया. बात अगर रायपुर की करें तो रायपुर में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के जिलों में न्यूनतम तापमान में कमी होने के बजाय वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिसके कारण ठंड भी कम महसूस की जा रही है .
मौसम पूर्वानुमान क्या कहता है: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "बुधवार को प्रदेश का मौसम ड्राई रहेगा. अगले तीन दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान बढ़ने से ठंड में और भी कमी आएगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश का मौसम 4 जनवरी को फिर एक बार बदल सकता है. 4 जनवरी के दिन प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के साथ ही आने वाले तीन-चार दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 9.4 डिग्री दर्ज किया गया. अंबिकापुर में 9.8 डिग्री जशपुर में 10.6 डिग्री और कांकेर में 11.5 डिग्री दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री रिकार्ड किया गया. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री रिकार्ड किया गया. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री रिकार्ड किया गया. दुर्ग का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रिकार्ड किया गया. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान बढ़ने से ठंड से राहत, 4 जनवरी से बदल सकता है मौसम - छत्तीसगढ़ मौसम विभाग
Weather update today नए साल में मौसम विभाग ने दी है छत्तीसगढ़ के लोगों को खुशखबरी. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री का इजाफा हो सकता है. सरगुजा संभाग में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 3, 2024, 6:10 AM IST
|Updated : Jan 3, 2024, 6:30 AM IST
रायपुर: पिछले कुछ दिनों से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कुछ जिलों में ठंड कम पड़ रही है. न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की वजह से ठंड में कमी आई है. प्रदेश में 4 जनवरी को मौसम में फिर एक बार बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दिन प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर जिले में 9.4 डिग्री दर्ज किया गया. बात अगर रायपुर की करें तो रायपुर में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के जिलों में न्यूनतम तापमान में कमी होने के बजाय वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिसके कारण ठंड भी कम महसूस की जा रही है .
मौसम पूर्वानुमान क्या कहता है: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "बुधवार को प्रदेश का मौसम ड्राई रहेगा. अगले तीन दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान बढ़ने से ठंड में और भी कमी आएगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश का मौसम 4 जनवरी को फिर एक बार बदल सकता है. 4 जनवरी के दिन प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के साथ ही आने वाले तीन-चार दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 9.4 डिग्री दर्ज किया गया. अंबिकापुर में 9.8 डिग्री जशपुर में 10.6 डिग्री और कांकेर में 11.5 डिग्री दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री रिकार्ड किया गया. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री रिकार्ड किया गया. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री रिकार्ड किया गया. दुर्ग का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रिकार्ड किया गया. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया.