रायपुर: छत्तीसगढ़ में हुए कथित 2000 करोड़ के शराब घोटाला में 3 कारोबारी और 1 सरकारी अधिकारी की विशेष अदालत में पेशी हुई. पेशी के बाद स्पेशल कोर्ट ने चारों की रिमांड 4 दिनों के लिए बढ़ा दी है. न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट में पेशी हुई.
10 मई को किया गया था कोर्ट में पेश: 6 मई को ईडी ने शराब घोटाले के प्रमुख महापौर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था. उस दौरान स्पेशल कोर्ट ने अनवर को चार दिनों की रिमांड पर भेजा था. 4 दिनों की रिमांड के बाद ईडी ने ढेबर को 10 मई को कोर्ट में पेश किया था. जज ने 5 दिन और रिमांड बढ़ा दी थी. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आज अनवर ढेबर की विशेष अदालत में पेशी है.
- Chhattisgarh liquor scam: ईडी ने झारखंड के उत्पाद सचिव और आबकारी आयुक्त से रायपुर में की पूछताछ
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: अनवर ढेबर की रिमांड 5 दिन और बढ़ी, नितेश पुरोहित गिरफ्तार
- Chhattisgarh liquor scam: भाजपा के बाद कथित शराब घोटाले में आप की इंट्री, कहा भूपेश बघेल को गिरफ्तार करे ED
अनवर के बाद तीन अन्य गिरफ्तारी: शराब घोटाले के प्रमुख अनवर ढेबर की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय लगातार अधिकारियों से पूछताछ कर रहे थे. जिसके बाद ईडी ने शराब घोटाला के मामले में दुर्ग के कारोबारी नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू को भी गिरफ्तार किया. मिली जानकरी के अनुसार हवाला के जरिए लेनदेन में नितेश पुरोहित की भूमिका रही है. गिरफ्तार करने के बाद नितेश को कोर्ट में पेश किया था. उसकी तबीयत खराब होने पर एम्स अस्पताल में दाखिल कराया गया. हालांकि विशेष कोर्ट ने अनवर और होटल कारोबारी नीतेश को 5 दिन के रिमांड पर रखा था.
11 मई को पप्पू की गिरफ्तारी: अनवर से पूछताछ के दौरान ईडी ने भिलाई के होटल व शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को 11 मई को गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया था. स्पेशल कोर्ट ने ढिल्लन को 4 दिनों के लिए ईडी रिमांड भेजा था.
12 मई को एपी त्रिपाठी की गिरफ्तारी: शराब घोटाला मामले में ई़़डी टीम ने आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया.कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी. लेकिन जज अजय सिंह राजपूत ने त्रिपाठी को 3 दिन के ईडी रिमांड पर भेजा था.मिली जानकारी के मुताबिक अरुणपति त्रिपाठी राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रम छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पूर्व प्रबंध संचालक हैं. ईडी का आरोप है कि त्रिपाठी ने शराब कारोबार से की गई अवैध कमाई को ठिकाने लगाया है.