रायपुर: छत्तीसगढ़ में सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा मौका है. उच्च शिक्षा विभाग, पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड और असिस्टेंट डायरेक्टर व अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार संबंधित विभागों की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
हायर एजुकेशन विभाग ने 880 पदों पर निकाली भर्ती: छत्तीसगढ़ हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में लैबोरेट्री अटेंडेंट, सर्वेंट, वॉचमैन, स्वीपर पदों पर ऑनलाइन भर्ती आमंत्रित की गई है. इन 880 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट highereducation.cg.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की योग्यता 10वीं और 12वीं पास होना आवश्यक है. आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई है.
पावर ग्रिड कारपोरेशन ने 184 पदों पर निकाली भर्ती: पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने इंजीनियर ट्रेनिंग के लिए आवेदन मांगाए हैं. उम्मीदवार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. विभाग ने 184 पदों पर नियुक्ति जारी की है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर हैं. बता दे कि विभाग ने इंजीनियर ट्रेनिंग के लिए 144 पद, इंजीनियर सिविल के लिए 28 पद, इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 6 पद और इंजीनियर कंप्यूटर साइंस के लिए 6 पद पर भर्ती निकली है. परीक्षा के परिणाम के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. चयन प्रक्रिया में व्यवहार मूल्यांकन, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के टेस्ट लिए जाएंगे. सभी उम्मीदवारों से ₹500 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.
असिस्टेंट डायरेक्टर व अन्य पदों पर निकाली भर्ती: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट डायरेक्टर और अन्य पदों के लिए 40 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को 16 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. वहीं प्रिंटआउट करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है. बता दे की स्पेशलिस्ट ग्रेड के लिए 7 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए 39 पद, प्रोफेसर पद के लिए 01, सीनियर लेक्चरर के लिए 03 पद निकाले गए हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं.