ETV Bharat / state

CG Promotion News छत्तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों की पदोन्नति, आरिफ बने आईजी

छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल में 15 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति सूची जारी की है. Chhattisgarh IPS officers Promotion जिसमें 4 अधिकारी एसएसपी से डीआईजी पदोन्नत हुए हैं. IPS officers Promotion list raipur 4 अधिकारी डीआईजी से आईजी बनाये गए हैं. बुधवार को जारी किए गए इस आदेश में 7 ऐसे आईपीएस अफसर भी शामिल हैं, जिन्हें एसपी से एसएसपी क्रमोन्नति आदेश जारी किये है.Chhattisgarh IPS officers news

Chhattisgarh IPS officers Promotion
छत्तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों की पदोन्नति
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 6:57 AM IST

रायपुर: गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक शेख आरिफ हुसैन, अमरेश मिश्रा, राहुल भगत और ध्रुव गुप्ता डीआईजी से आईजी बनाए गए हैं. इन चारों में शेख आरिफ हुसैन को छोड़कर तीनों आईपीएस अधिकारी केद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तैनात हैं. इसमें से अमरेश एनआईए में हैं, लेकिन फिलहाल उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका में हैं, जबकि राहुल भगत निदेशक सामाजिक सुरक्षा हैं. वहीं ध्रुव गुप्ता आईबी में हैं. लिहाजा इन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन दी जाएगी.IPS officers Promotion list raipur

छत्तीसगढ़ में 19 BEO पर बड़ी कार्रवाई, मूल पद पर वापस स्कूल भेजा

Chhattisgarh IPS officers Promotion
छत्तीसगढ़ में आईपीएस प्रमोशन लिस्ट

4 डीआईजी तो 7 बने एसएसपी: गृह विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह (Abhijeet Singh Joint Secretary Home Department) की ओर से जारी की गई इस दूसरी सूची में 2009 बैंच के अफसरों के भी नाम शामिल है. जिसमें अमित तुकाराम कांबले, प्रखर पांडे और मनीष शर्मा समेत डी. रविशंकर को एसएसपी से डीआईजी पदोन्नति दी गई है. इसके अलावा राज्य सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियो को एसपी से एसएसपी का सिलेक्शन ग्रेड जारी किया है. जिसमें 2010 बैच के सदानंद कुमार, अभिषेक मीणा, गिरजा शंकर जायसवाल, सुजीत कुमार, एम आर पंवार, अरविंद कुजुर और शंकरलाल बघेल शामिल है. Promotion of police officers in Chhattisgarh

Chhattisgarh IAS officers news दो जिलों के कलेक्टर समेत 15 आईएएस के प्रभार बदले

इससे पहले 18 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों के प्रभाव बदले थे. धमतरी कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा को छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया. नारायणपुर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी को धमतरी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली अजीत वसंत को नारायणपुर जिले का नया कलेक्टर बनाया गया. Chhattisgarh IAS officers charge Changed

इसके साथ ही खाद्य सचिव रुपेश वर्मा को जल जीवन मिशन के मिशन संचालक के प्रभार से मुक्त करते हुए उन्हें तकनीकी शिक्षा व रोजगार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं जनक प्रसाद पाठक को विशेष सचिव वन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. मिशन संचालक समग्र शिक्षा नरेंद्र कुमार दुग्गा को रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

रायपुर: गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक शेख आरिफ हुसैन, अमरेश मिश्रा, राहुल भगत और ध्रुव गुप्ता डीआईजी से आईजी बनाए गए हैं. इन चारों में शेख आरिफ हुसैन को छोड़कर तीनों आईपीएस अधिकारी केद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तैनात हैं. इसमें से अमरेश एनआईए में हैं, लेकिन फिलहाल उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका में हैं, जबकि राहुल भगत निदेशक सामाजिक सुरक्षा हैं. वहीं ध्रुव गुप्ता आईबी में हैं. लिहाजा इन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन दी जाएगी.IPS officers Promotion list raipur

छत्तीसगढ़ में 19 BEO पर बड़ी कार्रवाई, मूल पद पर वापस स्कूल भेजा

Chhattisgarh IPS officers Promotion
छत्तीसगढ़ में आईपीएस प्रमोशन लिस्ट

4 डीआईजी तो 7 बने एसएसपी: गृह विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह (Abhijeet Singh Joint Secretary Home Department) की ओर से जारी की गई इस दूसरी सूची में 2009 बैंच के अफसरों के भी नाम शामिल है. जिसमें अमित तुकाराम कांबले, प्रखर पांडे और मनीष शर्मा समेत डी. रविशंकर को एसएसपी से डीआईजी पदोन्नति दी गई है. इसके अलावा राज्य सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियो को एसपी से एसएसपी का सिलेक्शन ग्रेड जारी किया है. जिसमें 2010 बैच के सदानंद कुमार, अभिषेक मीणा, गिरजा शंकर जायसवाल, सुजीत कुमार, एम आर पंवार, अरविंद कुजुर और शंकरलाल बघेल शामिल है. Promotion of police officers in Chhattisgarh

Chhattisgarh IAS officers news दो जिलों के कलेक्टर समेत 15 आईएएस के प्रभार बदले

इससे पहले 18 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों के प्रभाव बदले थे. धमतरी कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा को छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया. नारायणपुर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी को धमतरी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली अजीत वसंत को नारायणपुर जिले का नया कलेक्टर बनाया गया. Chhattisgarh IAS officers charge Changed

इसके साथ ही खाद्य सचिव रुपेश वर्मा को जल जीवन मिशन के मिशन संचालक के प्रभार से मुक्त करते हुए उन्हें तकनीकी शिक्षा व रोजगार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं जनक प्रसाद पाठक को विशेष सचिव वन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. मिशन संचालक समग्र शिक्षा नरेंद्र कुमार दुग्गा को रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.