रायपुर : 15 अगस्त 1947 को भारत देश आजाद हुआ था. इसी दिन यानी 15 अगस्त 1945 को साउथ कोरिया को भी जापान से आजादी मिली थी. छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखने के लिए साउथ कोरिया के नागरिक भी रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचे. इस दौरान साउथ कोरियन्स ने सेल्फी और फोटो खिंचवाई. साउथ कोरिया से आए स्टूडेंट्स से ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत में स्टूडेंट्स ने बताया कि उन्हें आज स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम आकार बहुत अच्छा लगा.
साउथ कोरिया भी 15 अगस्त को मनाता है इंडिपेंडेंस डे : साउथ कोरिया से आए जौन जू ने बताया कि वो कलिंगा विश्वविद्यालय में एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्हें हिंदी पसन्द है. 15 अगस्त को भारत देश की आजादी के साथ-साथ दक्षिण कोरिया के आजादी का भी दिवस है. जिस तरह भारत में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. उसी तरह साउथ कोरिया में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.
''15 अगस्त 1945 को कोरिया जापान से आजाद हुआ था, भारत देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था.इसलिए इस खुशी को साथ में मनाने के लिए हम सभी यहां शामिल हुए हैं." जौन जू, स्टूडेंट, साउथ कोरिया
इंडियन फिल्में और भाषा है पसंद : इस दौरान दूसरे स्टूडेंट्स ने बताया कि इंडिपेंडेंस डे के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जितने भी कार्यक्रम आयोजित किए गए सब बहुत अच्छे थे. बच्चों ने छत्तीसगढ़ी गानों पर डांस किया वो अद्भुत था. इस दौरान साउथ कोरिया के स्टूडेंट्स भी परफॉर्मेंस के दौरान उन गानों पर पब्लिक गैलरी में ही थिरकते नजर आए.साउथ कोरिया के स्टूडेंट्स के मुताबिक उन्हें थोड़ी थोड़ी हिंदी भाषा भी आती है. इंडियन फिल्म देखना बेहद पसंद है.फेवरेट एक्टर आमिर खान है.