ETV Bharat / state

स्टार्टअप्स इकोसिस्टम के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सम्मानित

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को स्टार्टअप्स इकोसिस्टम के विकास के लिए एस्पायरिंग लीडर के रूप में सम्मानित किया गया.

Chhattisgarh honored
छत्तीसगढ़ सम्मानित
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 10:15 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की नीतियों को एक बार फिर केन्द्र सरकार ने सराहा है. केन्द्रीय उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा सोमवार को स्टेटस स्टार्टअप रैंकिंग की घोषणा की गई. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को स्टार्टअप्स इकोसिस्टम के विकास के लिए एस्पायरिंग लीडर के रूप में सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने इस उपलब्धि के लिए उद्योग विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है.

यह भी पढ़ें: युवाओं को सशक्त बनाने में रहेगा रायपुर के नए कलेक्टर का फोकस, जानिए उनकी रणनीति ?

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की वर्तमान औद्योगिक नीति 2019-24 के तहत स्टार्टअप इकाइयों को लाभान्वित करने के लिए स्टार्टअप पैकेज लागू किया गया है. राज्य में कुल 748 स्टार्टअप पंजीकृत है. एस्पायरिंग लीडर के रूप में छत्तीसगढ़ को प्रदान किए गए. प्रशस्ति पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कई सराहनीय पहल की गई है. जिनमें स्टार्टअप पॉलिसी की स्थापना, स्टार्टअप्स के लिए करों में छूट, अनुदान का प्रावधान, इन्क्यूबेटर्स की स्थापना और उनका उन्नयन प्रमुख पहल है. इन्क्यूबेटर्स के माध्यम से स्टार्टअप्स के लिए को-वर्किंग स्पेस, मेंटरशिप, फंडिंग और प्रौद्योगिकी सपोर्ट के प्रावधान किए गए हैं.

स्टार्टअप क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए छत्तीसगढ़ के तीन अधिकारी सम्मानित

  1. अनुराग पांडेय, विशेष सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग
  2. प्रवीण शुक्ला अपर संचालक उद्योग
  3. सुमन देवांगन सहायक संचालक

औद्योगिक पुरस्कार योजना पुरस्कार योजना के तहत स्टार्टअप श्रेणी में भी पुरस्कार देने का प्रावधान किया गया है. प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों के रूप में क्रमशः 1,51,000 रूपए, 1,00,000 रूपए और 51,000 रूपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देने का प्रावधान किया गया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की नीतियों को एक बार फिर केन्द्र सरकार ने सराहा है. केन्द्रीय उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा सोमवार को स्टेटस स्टार्टअप रैंकिंग की घोषणा की गई. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को स्टार्टअप्स इकोसिस्टम के विकास के लिए एस्पायरिंग लीडर के रूप में सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने इस उपलब्धि के लिए उद्योग विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है.

यह भी पढ़ें: युवाओं को सशक्त बनाने में रहेगा रायपुर के नए कलेक्टर का फोकस, जानिए उनकी रणनीति ?

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की वर्तमान औद्योगिक नीति 2019-24 के तहत स्टार्टअप इकाइयों को लाभान्वित करने के लिए स्टार्टअप पैकेज लागू किया गया है. राज्य में कुल 748 स्टार्टअप पंजीकृत है. एस्पायरिंग लीडर के रूप में छत्तीसगढ़ को प्रदान किए गए. प्रशस्ति पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कई सराहनीय पहल की गई है. जिनमें स्टार्टअप पॉलिसी की स्थापना, स्टार्टअप्स के लिए करों में छूट, अनुदान का प्रावधान, इन्क्यूबेटर्स की स्थापना और उनका उन्नयन प्रमुख पहल है. इन्क्यूबेटर्स के माध्यम से स्टार्टअप्स के लिए को-वर्किंग स्पेस, मेंटरशिप, फंडिंग और प्रौद्योगिकी सपोर्ट के प्रावधान किए गए हैं.

स्टार्टअप क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए छत्तीसगढ़ के तीन अधिकारी सम्मानित

  1. अनुराग पांडेय, विशेष सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग
  2. प्रवीण शुक्ला अपर संचालक उद्योग
  3. सुमन देवांगन सहायक संचालक

औद्योगिक पुरस्कार योजना पुरस्कार योजना के तहत स्टार्टअप श्रेणी में भी पुरस्कार देने का प्रावधान किया गया है. प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों के रूप में क्रमशः 1,51,000 रूपए, 1,00,000 रूपए और 51,000 रूपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देने का प्रावधान किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.