रायपुर: छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने 15 आईपीएस अधिकारियों का तबदला कर दिया है. ट्रांसफर लिस्ट में बेमेतरा, कवर्धा, मनेंद्रगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर जैसे तमाम जिलों में तैनात आईपीएस अधिकारी शामिल हैं.
किस अधिकारी को कहां की कमान: पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह का ट्रांसफर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम से पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलेसेला को जिला बेमेतरा से पुलिस अधीक्षक जिला सूरजपुर बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा को जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर से ट्रांसफर करके सेनानी दूसरी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सकरी बिलासपुर बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को जिला सूरजपुर पुलिस अधीक्षक से सेनानी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल कोरबा बनाया गया है.
नए जिले एमसीबी में भी बदलाव: पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार लालजी भाई पटेल को पुलिस अधीक्षक कोंडागांव से ट्रांसफर करके पुलिस अधीक्षक कांकेर बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को जिला दंतेवाड़ा से ट्रांसफर करके पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा को सुकमा जिले से हटाकर पुलिस अधीक्षक जिला सरगुजा बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: कोरबा में एसपी ने पांच टीआई का किया तबादला
Raipur: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल
पुलिस अधीक्षक चव्हान किरण गंगाराम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा से ट्रांसफर करके जिला पुलिस अधीक्षक सुकमा बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक ऐदुवेल्ली अक्षय कुमार को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी पुलिस अधीक्षक से हटाकर पुलिस अधीक्षक जिला कोंडागांव बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक गौरव रामप्रवेश राय को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी मुख्यालय रायपुर से ट्रांसफर करके पुलिस अधीक्षक जिला दंतेवाड़ा बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानूप्रतापपुर कांकेर से ट्रांसफर कर पुलिस अधीक्षक जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी बनाया गया है.