ETV Bharat / state

मेकाहारा में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सचिव ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 4:25 PM IST

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हमेशा से ही स्वास्थ्य विभाग अग्रसर रहा है.इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग सचिव प्रसन्ना आर ने भीमराव अंबेडकर अस्पताल के स्टाफ समेत विभागाध्यक्षों की संयुक्त बैठक ली. जिसमें उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए.prasanna r takes meeting in Mekahara hospital

मेकाहारा में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सचिव ने ली बैठक
मेकाहारा में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सचिव ने ली बैठक

रायपुर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग सचिव प्रसन्ना आर. ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय एवं गवर्नमेंट फिजियोथेरेपी की संयुक्त बैठक ली. बैठक में स्वास्थ्य सचिव प्रसन्ना आर ने चिकित्सालय में एल टू ट्रामा केयर सेंटर के प्रस्तावित निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने के निर्देश दिये. उन्होंने चिकित्सालय के जनरेटर कक्ष से लगे हुए रिक्त स्थान में रजिस्ट्रेशन काउंटर को शिफ्ट करके रजिस्ट्रेशन काउंटर शिफ्टिंग होने के उपरांत खाली हुए जगह पर इमरजेंसी मेडिसिन विभाग प्रारंभ करने के निर्देश दिये. (prasanna r takes meeting in Mekahara hospital )

फॉरेंसिक विभागाध्यक्ष को निर्देश : टेंडर फाइनल होने के बाद हॉस्पिटल में मरीजों को प्रदान किये जा रहे भोजन को नये दर पर अतिशीघ्र प्रदान करने के निर्देश दिये. हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ की कमी को देखते हुए शासन स्तर पर जब तक नयी भर्ती नहीं हो जाती तब तक वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए कहा. चिकित्सालय के उपकरणों के रखरखाव और मरम्मत कार्य पर विशेष ध्यान देने,पोस्टमार्टम रिपोर्ट अविलंब तैयार करने के लिए फोरेंसिक विभागाध्यक्ष डाॅ. स्निग्धा जैन को निर्देशित किया.

ये भी पढ़ें- नियमितिकरण की मांग को लेकर विद्या मितानिनों का प्रदर्शन



बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि '' चिकित्सालय में आने वाले मरीजों का इलाज सबसे महत्वपूर्ण कार्य है.इसलिए प्रत्येक कार्य की समय सीमा तय होनी चाहिए ताकि मरीजों को नयी सुविधा का लाभ अति शीघ्र मिल सके. इस अवसर पर डाॅ. डीपी लकड़ा, डाॅ. आशुतोष गुप्ता, डाॅ. स्मित श्रीवास्तव, डाॅ. के. के. साहू समेत चिकित्सालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग सचिव प्रसन्ना आर. ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय एवं गवर्नमेंट फिजियोथेरेपी की संयुक्त बैठक ली. बैठक में स्वास्थ्य सचिव प्रसन्ना आर ने चिकित्सालय में एल टू ट्रामा केयर सेंटर के प्रस्तावित निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने के निर्देश दिये. उन्होंने चिकित्सालय के जनरेटर कक्ष से लगे हुए रिक्त स्थान में रजिस्ट्रेशन काउंटर को शिफ्ट करके रजिस्ट्रेशन काउंटर शिफ्टिंग होने के उपरांत खाली हुए जगह पर इमरजेंसी मेडिसिन विभाग प्रारंभ करने के निर्देश दिये. (prasanna r takes meeting in Mekahara hospital )

फॉरेंसिक विभागाध्यक्ष को निर्देश : टेंडर फाइनल होने के बाद हॉस्पिटल में मरीजों को प्रदान किये जा रहे भोजन को नये दर पर अतिशीघ्र प्रदान करने के निर्देश दिये. हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ की कमी को देखते हुए शासन स्तर पर जब तक नयी भर्ती नहीं हो जाती तब तक वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए कहा. चिकित्सालय के उपकरणों के रखरखाव और मरम्मत कार्य पर विशेष ध्यान देने,पोस्टमार्टम रिपोर्ट अविलंब तैयार करने के लिए फोरेंसिक विभागाध्यक्ष डाॅ. स्निग्धा जैन को निर्देशित किया.

ये भी पढ़ें- नियमितिकरण की मांग को लेकर विद्या मितानिनों का प्रदर्शन



बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि '' चिकित्सालय में आने वाले मरीजों का इलाज सबसे महत्वपूर्ण कार्य है.इसलिए प्रत्येक कार्य की समय सीमा तय होनी चाहिए ताकि मरीजों को नयी सुविधा का लाभ अति शीघ्र मिल सके. इस अवसर पर डाॅ. डीपी लकड़ा, डाॅ. आशुतोष गुप्ता, डाॅ. स्मित श्रीवास्तव, डाॅ. के. के. साहू समेत चिकित्सालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.