ETV Bharat / state

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री ने बताया इन शहरों में कोरोना का ज्यादा खतरा, टेस्टिंग लैब बढ़ाने की बात कही

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सब परेशान हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भरोसा दिया है कि सितंबर और अक्टूबर के मुकाबले इस वक्त स्थिति संतोषजनक है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा की है. प्रदेश में सोमवार को नए मरीजों का आंकड़ा 2 हजार पार कर गया था.

chhattisgarh-health-minister-ts-singh-deo-statement-on-rt-pcr-test-in-chhattisgarh
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 6:38 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भरोसा दिया है कि सितंबर और अक्टूबर के मुकाबले इस वक्त स्थिति संतोषजनक है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सितंबर महीने में कोविड 19 से पॉजिटिविटी रेट में 15.5 प्रतिशत तक चला गया था. वहीं अक्टूबर के आते ही 9.16 प्रतिशत तक पहुंच गया है. नवबंर की बात करें तो पहले सप्ताह में 7.5 प्रतिशत, दूसरे सप्ताह में 6.78 प्रतिशत, तीसरे सप्ताह में 7.14 प्रतिशत और सोमवार 6.29 फीसदी था. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि टेस्टिंग जितनी हो रही है उसकी तुलना में पॉजिटिव केस कितने आ रहे हैं यह फिलहाल बड़ी चिंता का विषय नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान

इन शहरों को लेकर ज्यादा चिंता -

  • रायगढ़
  • जांजगीर चांपा
  • कोरबा
  • मरवाही

पढ़ें- वैक्सीन आने पर पहली लिस्ट में शामिल हो छत्तीसगढ़: टीएस सिंहदेव

'उपचुनाव के बाद मरीजों की संख्या में इजाफा'
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि मरवाही में हुए उपचुवान के बाद कोरोना की संख्या में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि वे रोज अधिकारियों के साथ बैठकर कोरोना के रोकथाम के लिए समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर (RTPCR) की तुलना में एंटीजन टेस्ट ज्यादा हो रहे हैं. एंटीजन के निगेटिव टेस्ट को आरटीपीसीआर (RTPCR) में नहीं ले पाते वो हमारी सीमाएं हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के पास लैब सीमित है. वर्तमान के 6 लैब में टेस्टिंग हो रही है 1 लैब एम्स में है. इनमें टेस्टिंग की मात्रा है, हजार टेस्ट औसतन कर पा रहे हैं. ऐसे में 7 हजार टेस्ट आरटीपीसीआर पद्धति से हो रहे है. सिंहदेव ने कहा कि अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो लैब बढ़ाया जाएगा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सोमवार को 2,061 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 21 हजार 926 पहुंच गई है. प्रदेश में सोमवार को 10 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं 32 हजार 751 लोगों ने टेस्ट करवाए थे.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.22% है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 89.05% है.

पढ़ें: कोरोना का कहर: छत्तीसगढ़ की स्थिति पर पीएम मोदी से सीएम बघेल की चर्चा

सोमवार को कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर248045141
बिलासपुर128013959
दुर्ग119018277
राजनांदगांव129014657
बालोद12116455
बेमेतरा5003453
कबीरधाम4214679
धमतरी7905811
बलौदाबाजार6716573
महासमुंद8705532
गरियाबंद4713268
रायगढ़168017284
कोरबा196212244
जांजगीर-चांपा157114854
मुंगेली2803397
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही80742
सरगुजा9705487
कोरिया7913594
सूरजपुर2203959
बलरामपुर1502533
जशपुर4802459
बस्तर1807034
कोंडागांव1704081
दंतेवाड़ा1515323
सुकमा303550
कांकेर5705161
नारायणपुर301854
बीजापुर903739
अन्य6 1361
टोटल206110225497

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भरोसा दिया है कि सितंबर और अक्टूबर के मुकाबले इस वक्त स्थिति संतोषजनक है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सितंबर महीने में कोविड 19 से पॉजिटिविटी रेट में 15.5 प्रतिशत तक चला गया था. वहीं अक्टूबर के आते ही 9.16 प्रतिशत तक पहुंच गया है. नवबंर की बात करें तो पहले सप्ताह में 7.5 प्रतिशत, दूसरे सप्ताह में 6.78 प्रतिशत, तीसरे सप्ताह में 7.14 प्रतिशत और सोमवार 6.29 फीसदी था. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि टेस्टिंग जितनी हो रही है उसकी तुलना में पॉजिटिव केस कितने आ रहे हैं यह फिलहाल बड़ी चिंता का विषय नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान

इन शहरों को लेकर ज्यादा चिंता -

  • रायगढ़
  • जांजगीर चांपा
  • कोरबा
  • मरवाही

पढ़ें- वैक्सीन आने पर पहली लिस्ट में शामिल हो छत्तीसगढ़: टीएस सिंहदेव

'उपचुनाव के बाद मरीजों की संख्या में इजाफा'
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि मरवाही में हुए उपचुवान के बाद कोरोना की संख्या में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि वे रोज अधिकारियों के साथ बैठकर कोरोना के रोकथाम के लिए समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर (RTPCR) की तुलना में एंटीजन टेस्ट ज्यादा हो रहे हैं. एंटीजन के निगेटिव टेस्ट को आरटीपीसीआर (RTPCR) में नहीं ले पाते वो हमारी सीमाएं हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के पास लैब सीमित है. वर्तमान के 6 लैब में टेस्टिंग हो रही है 1 लैब एम्स में है. इनमें टेस्टिंग की मात्रा है, हजार टेस्ट औसतन कर पा रहे हैं. ऐसे में 7 हजार टेस्ट आरटीपीसीआर पद्धति से हो रहे है. सिंहदेव ने कहा कि अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो लैब बढ़ाया जाएगा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सोमवार को 2,061 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 21 हजार 926 पहुंच गई है. प्रदेश में सोमवार को 10 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं 32 हजार 751 लोगों ने टेस्ट करवाए थे.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.22% है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 89.05% है.

पढ़ें: कोरोना का कहर: छत्तीसगढ़ की स्थिति पर पीएम मोदी से सीएम बघेल की चर्चा

सोमवार को कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर248045141
बिलासपुर128013959
दुर्ग119018277
राजनांदगांव129014657
बालोद12116455
बेमेतरा5003453
कबीरधाम4214679
धमतरी7905811
बलौदाबाजार6716573
महासमुंद8705532
गरियाबंद4713268
रायगढ़168017284
कोरबा196212244
जांजगीर-चांपा157114854
मुंगेली2803397
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही80742
सरगुजा9705487
कोरिया7913594
सूरजपुर2203959
बलरामपुर1502533
जशपुर4802459
बस्तर1807034
कोंडागांव1704081
दंतेवाड़ा1515323
सुकमा303550
कांकेर5705161
नारायणपुर301854
बीजापुर903739
अन्य6 1361
टोटल206110225497
Last Updated : Nov 24, 2020, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.