रायपुर: अमेरिका के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान शुरू करने वाला है. अमेरिका में हाथ धोकर खाना खाने को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है. वैसे ही छत्तीसगढ़ में भी अब यह अभियान चलाया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'मेरे पास कुछ दिनों पहले एक वीडियो आया था, वह वीडियो अमेरिका का था. वहां हाथ धोकर खाना खाएं इसको लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है. हमारे यहां भी डॉक्टर का कहना है कि खाना खाने से पहले हाथ धोएं. यदि हम खाना खाने से पहले हाथ धो लें, तो हमें 75 प्रतिशत बीमारियां नहीं रहेंगी'.
इस अभियान को खासकर ग्रामीण इलाकों में चलाया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग छोटी-छोटी जरूरी सावधानियां नहीं रख पाते. साथ ही ऐसी सावधानियों के लाभ क्या हैं. यह भी नहीं जान पाते इसलिए भी ऐसे क्षेत्रों में इस अभियान को प्रमुखता से चलाया जाएगा. अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वीडियो की भी सहायता ली जाएगी.
पढ़ें- रायपुर: महिला ने खुद को आग लगा की आत्महत्या
हमें बचपन से यह सिखाया जाता है कि हाथ धोकर खाना खाना चाहिए. अब हाथ धोने को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी जागरूकता अभियान चलाएगा.