रायपुर: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सोमवार को राजभवन के अधिकारियों को बड़ा आदेश जारी किया है. जिसके तहत राजभवन के अंदर सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने की बात उन्होंने कही है. इस आदेश में राजभवन के अंदर पूरी तरकी से सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने का निर्देश उन्होंने दिया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने मीडिया को दी है.
अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर राज्यपाल ने की अपील: राजभवन जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर राज्यपाल ने राजभवन के अधिकारियों को यह निर्देश दिया. जिसके तहत उन्होंने राजभवन के अंदर सिंगल यूज प्लास्टिक के ऊपर पूरी तरह से रोक लगाने की बात कही. राज्यपाल ने प्लास्टिक के बैग की जगह कपड़े, या जूट के बैग का उपयोग करने को कहा.
"प्लास्टिक प्रदूषण दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. लोगों को इसके उपयोग को पूरी तरह से कम करने के लिए अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए"- विश्वभूषण हरिचंदन, राज्यपाल, छत्तीसगढ़
सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को नुकसान: राज्यपाल ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की प्रतिज्ञा करने और पृथ्वी को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने के लिए एकजुट प्रयास करने की अपील की है. इस तरह छत्तीसगढ़ के लोगों से राज्यपाल ने पूरे राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने की मांग की है. अब देखना होगा कि सिंगल यूज प्लास्टिक बैन की मुहिम में यह अपील से लोग कितने प्रभावित होते हैं. क्योंकि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग की वजह से पर्यावरण को बेहद खतरा पैदा हो गया है. ऐसे में लोगों को भी इस मुहिम को साकार और सफल बनाने की जरूरत है.