छिंदवाड़ा: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके पांच दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंची. उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को कम करने की बात पर जोर दिया, साथ ही समर्पण कर चुके नक्सली के रहने और नौकरी जैसी समस्याओं पर विचार करने की बात कही.
अनुसुइया उइके इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पहुंच पहले सर्किट हाउस गईं, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने जनता से मुलाकात की. उइके छिंदवाड़ा के अलग-अलग विधानसभा और ब्लॉकों में जाकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में वे करीब 3 महीने में ढ़ाई हजार लोगों से मुलाकात कर चुकी हैं. वह छत्तीसगढ़ के विकास और वहां की मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में दौरा करती रहती हैं. उन्होंने बताया कि वे अभी हाल ही में दंतेवाड़ा में समर्पण कर चुके नक्सलियों से भी बात की है और उनकी परेशानियों को जल्द ही दूर करने का आश्वासन दिया है.