छिन्दवाड़ा: कोरोना वैक्सीन भारत की ही नहीं दुनिया की बड़ी उपलब्धि है. ये कहना है छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके का. अपने गृह नगर आईं राज्यपाल ने कहा कि पीएम मोदी उम्मीदों से आगे काम करते हैं. साथ ही उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की.
पढ़ें: राज्यपाल ने शहीद वीर नारायण सिंह के परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का एलान किया
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके अपने घर छिंदवाड़ा पहुंचीं. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीन लाना एक बड़ी उपलब्धि है. भारत में ये वैक्सीन समय से पहले आ गई है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन काम आया. पीएम मोदी ने दिखा दिया कि भारत चिकित्सा क्षेत्र में भी तरक्की कर रहा है.
पढ़ें: युवा पीढ़ी ही देश को शक्तिशाली बना सकती है: राज्यपाल अनुसुइया उइके
'दो गज की दूरी और मास्क उतना ही जरूरी'
राज्यपाल ने कहा कि देश में वैक्सीन आ जाने का ये मतलब नहीं है कि कोरोना से हम अब सुरक्षित हो गए हैं . वैक्सीन का असर होने में वक्त लगेगा. ऐसे में दो गज की दूरी और मास्क उतना ही जरूरी है.