रायपुर: swasthtya nayay yojna छत्तीसगढ़ सरकार गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तर्ज पर एक और नई योजना लाने जा रही है. सरकार राज्य में जल्द ही स्वास्थ्य न्याय योजना की शुरुआत करने जा रही है. इस नई योजना के लागू होने के बाद राज्च के सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज फ्री हो जाएगा.
प्रारंभिक चरण में है स्वास्थ्य न्याय योजना : हालांकि यह योजना अभी प्रारंभिक चरण में ही है. इसे लागू होने में कुछ समय लग सकता है. इस योजना के लागू होने से राज्य के सभी सरकारी अस्पताल कैशलेस बन जाएंगे. यानी मरीजों के लिए जांच, इलाज और सर्जरी आदि पूर्ण रूप से मुफ्त हो जाएगा.
सरकारी अस्पताल में होगा मुफ्त इलाज: मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने राज्य सरकार के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है. जिहां राज्यवासियों को मुफ्त में इलाज मुहैया कराने जैसे प्रावधानों की चर्चा है. जिसके लागू होने से राज्य के सभी सरकारी अस्पताल, जिला सामुदायिक और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में मरीजों का इलाज मुफ्त हो जाएगा. जिसके बाद इस योजना को राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज में भी लागू किया जाएगा. योजना का लाभ गांव से लेकर शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में मिलेगा.
यह भी पढ़ें: रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने बनाया घाव को जल्द ठीक करने का फॉर्मूला
अस्पतालों पर योजना के तहत आर्थिक दबाव ना पड़े इसका भी ध्यान रखा गया है. बताया जा रहा है कि शासन सरकारी अस्पतालों को हर मरीज के इलाज के लिए 10 रुपए से लेकर 30 रुपए भुगतान करेगा.