रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत छत्तीसगढ़ में किए जा रहे कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिला है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस योजना में बेहतर तरीके से काम करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का चयन किया है. पुरस्कार मिलने पर प्रदेश के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसे छत्तीसगढ़ की उपलब्धि बताया है.
19 दिसंबर को दिया जाएगा पुरस्कार
मनरेगा में कार्य के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राज्य को 3 पुरस्कार मिले हैं. इसमें जिलों को 1 विकासखंड को 1 और ग्राम पंचायत के लिए 2 पुरस्कार दिए जाएंगे.
ये पुरस्कार 19 दिसंबर को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिषद नई दिल्ली में आयोजित समारोह में, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से दिया जाएगा.
इन क्षेत्रों में मिला पुरस्कार
- जियो मनरेगा इनीशिएटिव के तहत जीआईएस संपत्ति पर्यवेक्षक क्रियांवयन में जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विकासखंड को देशभर में दूसरा स्थान मिला हुआ है.
- वाटर हार्वेस्टिंग में संरचना निर्माण के लिए कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड केपोड़ी ग्राम पंचायत को देशभर में दूसरा स्थान.
- मनरेगा कार्य के क्रियांवयन में उत्कृष्टता के लिए बालोद जिले विकासखंड डौंडी के धोतीमटोला को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है.