ETV Bharat / state

Congress plenary session 2023 राहुल गांधी के विजन को पूरा कर रही छत्तीसगढ़ सरकार: भूपेश सरकार - कांग्रेस अधिवेशन

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि छ्त्तीसगढ़ में जिस तरह का काम कांग्रेस सरकार कर रही है वो राहुल गांधी का विजन है. ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इतना बड़ा आयोजन करने का मौका छत्तीसगढ़ को मिला.

Congress plenary session 2023
भूपेश बघेल ने अधिवेशन की तारीफ की
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 1:25 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का अधिवेशन जारी है. तीन दिवसीय इस सम्मेलन के पहले दिन मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी कमेटी की बैठक ली. जिसमें आगामी योजनाओं के लिए रणनीति बनाई गई. कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की खास बात ये है कि पहली बार छत्तीसगढ़ में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है. जिसमें दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं.इस अधिवेशन के जरिए कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव के लिए अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है. छत्तीसगढ़ की धरती पर इस आयोजन की सफलता के कई मायने भी आने वाले दिनों में दिखेंगे. राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान कांग्रेस अपने सरकार के कामकाज की समीक्षा और सफलता को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्लान भी तैयार करेगी.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन पर सीएम ने जताया आभार: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि '' छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन के लिए आभार जताता हूं. देश महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रहा है. किसानों को दान नहीं, मजदूरों को काम नहीं, युवाओं को काम नहीं है. आज पूरा देश राहुल गांधी की तरफ आशा भरी निगाहों से हो रहा है. पूरे प्रदेश की ओर से सभी अतिथियों को स्वागत करता हूं.''

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर क्या कहती है छत्तीसगढ़ की जनता,जानिए राय

सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''हमारा प्रदेश पिछले 4 साल से राहुल गांधी के विजन पर चल रहा है. किसान, मजदूर, आदिवासी, महिलाओं, नौजवानों को काम दिया है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी है. राहुल गांधी ने हमें यह रास्ता दिखाया है. राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार ऐसी बननी चाहिए जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा जाए. हमें यह कहने में गर्व है कि राहुल गांधी ने जनता से जो वादा किया था, हमने उसे पूरा किया है. हम उनकी बताई राह पर चल रहे हैं.''

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का अधिवेशन जारी है. तीन दिवसीय इस सम्मेलन के पहले दिन मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी कमेटी की बैठक ली. जिसमें आगामी योजनाओं के लिए रणनीति बनाई गई. कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की खास बात ये है कि पहली बार छत्तीसगढ़ में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है. जिसमें दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं.इस अधिवेशन के जरिए कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव के लिए अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है. छत्तीसगढ़ की धरती पर इस आयोजन की सफलता के कई मायने भी आने वाले दिनों में दिखेंगे. राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान कांग्रेस अपने सरकार के कामकाज की समीक्षा और सफलता को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्लान भी तैयार करेगी.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन पर सीएम ने जताया आभार: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि '' छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन के लिए आभार जताता हूं. देश महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रहा है. किसानों को दान नहीं, मजदूरों को काम नहीं, युवाओं को काम नहीं है. आज पूरा देश राहुल गांधी की तरफ आशा भरी निगाहों से हो रहा है. पूरे प्रदेश की ओर से सभी अतिथियों को स्वागत करता हूं.''

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर क्या कहती है छत्तीसगढ़ की जनता,जानिए राय

सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''हमारा प्रदेश पिछले 4 साल से राहुल गांधी के विजन पर चल रहा है. किसान, मजदूर, आदिवासी, महिलाओं, नौजवानों को काम दिया है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी है. राहुल गांधी ने हमें यह रास्ता दिखाया है. राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार ऐसी बननी चाहिए जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा जाए. हमें यह कहने में गर्व है कि राहुल गांधी ने जनता से जो वादा किया था, हमने उसे पूरा किया है. हम उनकी बताई राह पर चल रहे हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.