ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, सरकार ने जारी किए नए हेल्पलाइन नंबर - श्रम विभाग

छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए थे, लेकिन वे नंबर कोई काम के नहीं थे. उन नंबर्स से मजदूरों को मदद नहीं मिल पा रही थी, जिसके बाद मजदूरों की परेशानी को देखते हुए ETV भारत ने अपना सामाजिक सरोकार निभाते हुए लापरवाही की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने मजदूरों के मदद के लिए नए नंबर जारी किए हैं.

chhattisgarh-government-has-released-new-labour-helpline-number
नए हेल्पलाइन नंबर
author img

By

Published : May 2, 2020, 9:45 PM IST

रायपुर: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. ETV भारत ने श्रमिकों के लिए जारी किए गए नंबर्स का रियलिटी चेक किया था, जिसमें देखा गया था कि, छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जारी किए गए तीनों हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रहे थे, जिससे मजदूरों को मदद नहीं मिल पा रही थी. इस खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद सरकार ने तत्काल कदम उठाते हुए नए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिसके बाद अब हेल्पलाइन नंबरों की संख्या 7 हो गई है.

दरअसल, छत्तीसगढ़ श्रम विभाग ने लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के मदद के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया था, लेकिन स्टेट हेल्पलाईन नंबर्स की लगातार व्यस्तता को देखते हुए 3 हेल्पलाईन नंबर को बढ़ाकर 7 कर दिया गया है, जो कि 30 लाईनों के साथ संचालित होंगे. यह सभी नंबर सभी राज्यों के लिए उपलब्ध रहेंगे. साथ ही ये हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे कार्यरत रहेंगे.

पढ़ें: SPECIAL: मजदूर हेल्पलाइन नंबर खराब, अब कैसे पहुंचेगी गुहार ?

कलेक्टर कार्यालय में आवेदन कर जा सकते हैं घर

श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हेल्पलाइन नम्बर के अलावा अपने राज्य में वापसी के लिए इच्छुक व्यक्ति और उनके रिश्तेदार कलेक्टर कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. साथ ही श्रमिकों के पूर्ण नाम, पता, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड समेत विवरण लिखित आवेदन करा सकते हैं, जिसके बाद अनुमति प्राप्त होने के बाद वह घर आ सकेंगे.

पढ़ें: SPECIAL: छत्तीसगढ़ में मनरेगा बना 'संजीवनी', देश में मजदूरों को सबसे ज्यादा मिला काम

कलेक्टर कार्यालय से ले अनुमति

साथ ही उन्होंने कहा कि, हॉटस्पाट जिलों को छोड़कर अन्य जिलों से अपने स्वयं के साधन, व्यय से छत्तीसगढ़ आने वाले व्यक्ति अपनी पूर्ण विवरण के साथ वर्तमान में जहां हैं, उसी राज्य के स्थानीय जिले के कलेक्टर कार्यालय से अनुमति के लिखित आवेदन प्रस्तुत कर घर आ सकेंगे. छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर जाने के लिए संबंधित जिला कलेक्टर कार्यालय से अनुमति प्राप्त कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ राज्य वापसी के लिए मांग कर रहे श्रमिक, व्यक्तियों के लिए राज्य सरकार ट्रेन की मांग की है, ट्रेन की अनुमति मिलने पर चलाई जाएगी.
पढ़ें: पैदल सफर कर रहे दिव्यांग युवक की प्रशासन ने नहीं की कोई मदद

सभी राज्यों के लिए (24x7)
स्टेट हेल्पलाईन नंबर : (1) 0771-2443809
(2) 91098-49992
(3) 75878-21800
(4) 75878-22800
(5) 96858-50444
(6) 91092-83986
(7) 88277-73986

सीमित अवधि के लिए (प्रातः 9.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक)
राज्य का नाम हेल्पलाईन नंबर
उत्तर प्रदेश 75878-21800,96858-50444
दिल्ली 74772-13986

हरियाणा 74772-13986
बिहार 88199-53807
पश्चिम बंगाल 83494-68006

उत्तर-पूर्वी राज्य 83494-68006

रायपुर: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. ETV भारत ने श्रमिकों के लिए जारी किए गए नंबर्स का रियलिटी चेक किया था, जिसमें देखा गया था कि, छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जारी किए गए तीनों हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रहे थे, जिससे मजदूरों को मदद नहीं मिल पा रही थी. इस खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद सरकार ने तत्काल कदम उठाते हुए नए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिसके बाद अब हेल्पलाइन नंबरों की संख्या 7 हो गई है.

दरअसल, छत्तीसगढ़ श्रम विभाग ने लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के मदद के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया था, लेकिन स्टेट हेल्पलाईन नंबर्स की लगातार व्यस्तता को देखते हुए 3 हेल्पलाईन नंबर को बढ़ाकर 7 कर दिया गया है, जो कि 30 लाईनों के साथ संचालित होंगे. यह सभी नंबर सभी राज्यों के लिए उपलब्ध रहेंगे. साथ ही ये हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे कार्यरत रहेंगे.

पढ़ें: SPECIAL: मजदूर हेल्पलाइन नंबर खराब, अब कैसे पहुंचेगी गुहार ?

कलेक्टर कार्यालय में आवेदन कर जा सकते हैं घर

श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हेल्पलाइन नम्बर के अलावा अपने राज्य में वापसी के लिए इच्छुक व्यक्ति और उनके रिश्तेदार कलेक्टर कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. साथ ही श्रमिकों के पूर्ण नाम, पता, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड समेत विवरण लिखित आवेदन करा सकते हैं, जिसके बाद अनुमति प्राप्त होने के बाद वह घर आ सकेंगे.

पढ़ें: SPECIAL: छत्तीसगढ़ में मनरेगा बना 'संजीवनी', देश में मजदूरों को सबसे ज्यादा मिला काम

कलेक्टर कार्यालय से ले अनुमति

साथ ही उन्होंने कहा कि, हॉटस्पाट जिलों को छोड़कर अन्य जिलों से अपने स्वयं के साधन, व्यय से छत्तीसगढ़ आने वाले व्यक्ति अपनी पूर्ण विवरण के साथ वर्तमान में जहां हैं, उसी राज्य के स्थानीय जिले के कलेक्टर कार्यालय से अनुमति के लिखित आवेदन प्रस्तुत कर घर आ सकेंगे. छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर जाने के लिए संबंधित जिला कलेक्टर कार्यालय से अनुमति प्राप्त कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ राज्य वापसी के लिए मांग कर रहे श्रमिक, व्यक्तियों के लिए राज्य सरकार ट्रेन की मांग की है, ट्रेन की अनुमति मिलने पर चलाई जाएगी.
पढ़ें: पैदल सफर कर रहे दिव्यांग युवक की प्रशासन ने नहीं की कोई मदद

सभी राज्यों के लिए (24x7)
स्टेट हेल्पलाईन नंबर : (1) 0771-2443809
(2) 91098-49992
(3) 75878-21800
(4) 75878-22800
(5) 96858-50444
(6) 91092-83986
(7) 88277-73986

सीमित अवधि के लिए (प्रातः 9.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक)
राज्य का नाम हेल्पलाईन नंबर
उत्तर प्रदेश 75878-21800,96858-50444
दिल्ली 74772-13986

हरियाणा 74772-13986
बिहार 88199-53807
पश्चिम बंगाल 83494-68006

उत्तर-पूर्वी राज्य 83494-68006

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.