ETV Bharat / state

रायपुर: मजदूरों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिए 4  ट्रेनें मंजूर, इस एप से करें अप्लाई

छत्तीसगढ़ के दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के वापसी के लिए सरकार ने 4 ट्रेनें कन्फर्म की हैं, जिसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक एप्लीकेशन जारी किया है. एप्कीलेश में अप्लाई कर दूसरे राज्यों में फंसे लोग छत्तीसगढ़ वापस आ सकते हैं.

chhattisgarh-government-approved-4-trains-for-people-stuck-in-lockdown
मजदूरों की वापसी के लिए चार ट्रेनें मंजूर
author img

By

Published : May 9, 2020, 6:45 PM IST

Updated : May 9, 2020, 7:53 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और निर्देश पर लाॅकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्र और मेडिकल इमरजेंसी वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी का रास्ता साफ हो गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कन्फर्म कर दिया है, जिसकी जानकारी सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके दी है.

Chhattisgarh government approved 4 trains for people stuck in lockdown
इस एप से करें अप्लाई

सीएम भूपेश बघेल ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन 4 ट्रेनों को कन्फर्म किया है, उनमें पहली ट्रेन पठानकोट (पंजाब) से चांपा, दूसरी ट्रेन साबरमती (गुजरात) से बिलासपुर, तीसरी ट्रेन साबरमती (गुजरात) से बिलासपुर और चौथी ट्रेन विजयावाड़ा (आन्ध्रप्रदेश) से बिलासपुर शामिल है. साथ ही सीएम बघेल ने 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नंबर 0771-2443809, 9109849992, 7587821800, 7587822800, 9685850444, 9109283986, 8827773986 पर संपर्क किया जा सकता है.

दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की वापसी, पुलिस ने की छत्तीसगढ़ सीमा पहुंचने की व्यवस्था

छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन 4 ट्रेनों को कन्फर्म किया है वो इस प्रकार है.

  • पहली ट्रेन पठानकोट (पंजाब) से चांपा.
  • दूसरी ट्रेन साबरमती (गुजरात) से बिलासपुर.
  • तीसरी ट्रेन साबरमती (गुजरात) से बिलासपुर.
  • चौथी ट्रेन विजयवाड़ा (आन्ध्रप्रदेश) से बिलासपुर.

बलौदा बाजार: सैकड़ों किलोमीटर दूर से घर पहुंचे मजदूर, लेकिन 'अपनों' में डर

लॉकडाउन : घर लौटने के बजाय इन मजदूरों ने केरल में ही रुकने का किया फैसला

इसके साथ ही इन ट्रेनों में आने के लिए लोगों को राज्य सरकार की ओर से जारी एप में अप्लाई करना होगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने एप का लिंक जारी कर दिया है. साथ ही सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि इन ट्रेनों में वे ही लोग आ सकेंगे, जो अन्य राज्यों में काम के लिए गए श्रमिक, छात्र-छात्राओं और मेडिकल इमरजेंसी वाले व्यक्ति हों, इसके अलावा जो किसी काम से दूसरे राज्य गए थे, जहां वह लाॅकडाउन के कारण फंसे हुए हैं. राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए एप का लिंक :http://rebrand.ly/z9k75qp जारी किया है. इस एप में अप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और निर्देश पर लाॅकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्र और मेडिकल इमरजेंसी वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी का रास्ता साफ हो गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कन्फर्म कर दिया है, जिसकी जानकारी सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके दी है.

Chhattisgarh government approved 4 trains for people stuck in lockdown
इस एप से करें अप्लाई

सीएम भूपेश बघेल ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन 4 ट्रेनों को कन्फर्म किया है, उनमें पहली ट्रेन पठानकोट (पंजाब) से चांपा, दूसरी ट्रेन साबरमती (गुजरात) से बिलासपुर, तीसरी ट्रेन साबरमती (गुजरात) से बिलासपुर और चौथी ट्रेन विजयावाड़ा (आन्ध्रप्रदेश) से बिलासपुर शामिल है. साथ ही सीएम बघेल ने 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नंबर 0771-2443809, 9109849992, 7587821800, 7587822800, 9685850444, 9109283986, 8827773986 पर संपर्क किया जा सकता है.

दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की वापसी, पुलिस ने की छत्तीसगढ़ सीमा पहुंचने की व्यवस्था

छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन 4 ट्रेनों को कन्फर्म किया है वो इस प्रकार है.

  • पहली ट्रेन पठानकोट (पंजाब) से चांपा.
  • दूसरी ट्रेन साबरमती (गुजरात) से बिलासपुर.
  • तीसरी ट्रेन साबरमती (गुजरात) से बिलासपुर.
  • चौथी ट्रेन विजयवाड़ा (आन्ध्रप्रदेश) से बिलासपुर.

बलौदा बाजार: सैकड़ों किलोमीटर दूर से घर पहुंचे मजदूर, लेकिन 'अपनों' में डर

लॉकडाउन : घर लौटने के बजाय इन मजदूरों ने केरल में ही रुकने का किया फैसला

इसके साथ ही इन ट्रेनों में आने के लिए लोगों को राज्य सरकार की ओर से जारी एप में अप्लाई करना होगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने एप का लिंक जारी कर दिया है. साथ ही सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि इन ट्रेनों में वे ही लोग आ सकेंगे, जो अन्य राज्यों में काम के लिए गए श्रमिक, छात्र-छात्राओं और मेडिकल इमरजेंसी वाले व्यक्ति हों, इसके अलावा जो किसी काम से दूसरे राज्य गए थे, जहां वह लाॅकडाउन के कारण फंसे हुए हैं. राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए एप का लिंक :http://rebrand.ly/z9k75qp जारी किया है. इस एप में अप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे.

Last Updated : May 9, 2020, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.