ETV Bharat / state

Raipur : छत्तीसगढ़ को मिला एक और सम्मान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के निपटारे में अव्वल - राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल

छत्तीसगढ़ की सरकार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सही क्रियान्वयन के लिए पुरस्कृत किया गया है.भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग ने छत्तीसगढ़ सरकार को सम्मानित किया.

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana
छत्तीसगढ़ को मिला एक और सम्मान
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 2:07 PM IST

रायपुर : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन किस तरह से होता है.ये यदि आपको जानना है तो छत्तीसगढ़ आईए. छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया है.इस पुरस्कार के मिलने के बाद सीएम भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रदेश के कृषि विभाग के अफसर और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी है. प्रधानमंत्री फसल बीमा के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ देश भर में अग्रणी राज्यों में शुमार है.

किसे मिला पुरस्कार : केंद्र के कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग ने रायपुर में आयोजित 9वीं राष्ट्रीय समीक्षात्मक कार्यशाला में पुरस्कार सौंपा. भारत सरकार के सचिव मनोज आहूजा ने इस सम्मान को प्रदेश के नाम सौंपा. छत्तीसगढ़ की ओर से कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने सम्मान प्राप्त किया. इस दौरान कमलप्रीत को प्रशस्ति पत्र भी सौंपा गया.इस दौरान छत्तीसगढ़ कृषि विभाग के विशेष सचिव डॉ. अय्याज एफ तम्बोली, अपर संचालक उद्यानिकी भूपेन्द्र पाण्डेय और संयुक्त संचालक कृषि बीके मिश्रा के साथ संचालक कृषि रानू साहू, संचालक उद्यानिकी विभाग व्ही. माथेश्वरण भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ के ये आम है खास, खाईए और लिजिए मजे

किसलिए मिला है अवॉर्ड : आपको बता दें कि केंद्र देश के किसानों की फसल की सुरक्षा करता है. इसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू है. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल की स्वचलित गणना और निपटान के लिए डिजीक्लेम मॉड्यूल सबसे बेहतर माना गया है. प्रदेश में जिन किसानों ने भी पोर्टल में अपना नुकसान आंकड़ा दर्ज किया है बीमा का लाभ उस किसान तक बिना किसी रुकावट के पहुंचा है.यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत साल 2022-23 में 6 लाख 77 हजार 558 किसानों ने फसल बीमा का लाभ लिया है.इस दौरान किसानों को 192.41 करोड़ रूपए की बीमा राशि दी गई है.

रायपुर : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन किस तरह से होता है.ये यदि आपको जानना है तो छत्तीसगढ़ आईए. छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया है.इस पुरस्कार के मिलने के बाद सीएम भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रदेश के कृषि विभाग के अफसर और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी है. प्रधानमंत्री फसल बीमा के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ देश भर में अग्रणी राज्यों में शुमार है.

किसे मिला पुरस्कार : केंद्र के कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग ने रायपुर में आयोजित 9वीं राष्ट्रीय समीक्षात्मक कार्यशाला में पुरस्कार सौंपा. भारत सरकार के सचिव मनोज आहूजा ने इस सम्मान को प्रदेश के नाम सौंपा. छत्तीसगढ़ की ओर से कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने सम्मान प्राप्त किया. इस दौरान कमलप्रीत को प्रशस्ति पत्र भी सौंपा गया.इस दौरान छत्तीसगढ़ कृषि विभाग के विशेष सचिव डॉ. अय्याज एफ तम्बोली, अपर संचालक उद्यानिकी भूपेन्द्र पाण्डेय और संयुक्त संचालक कृषि बीके मिश्रा के साथ संचालक कृषि रानू साहू, संचालक उद्यानिकी विभाग व्ही. माथेश्वरण भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ के ये आम है खास, खाईए और लिजिए मजे

किसलिए मिला है अवॉर्ड : आपको बता दें कि केंद्र देश के किसानों की फसल की सुरक्षा करता है. इसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू है. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल की स्वचलित गणना और निपटान के लिए डिजीक्लेम मॉड्यूल सबसे बेहतर माना गया है. प्रदेश में जिन किसानों ने भी पोर्टल में अपना नुकसान आंकड़ा दर्ज किया है बीमा का लाभ उस किसान तक बिना किसी रुकावट के पहुंचा है.यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत साल 2022-23 में 6 लाख 77 हजार 558 किसानों ने फसल बीमा का लाभ लिया है.इस दौरान किसानों को 192.41 करोड़ रूपए की बीमा राशि दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.