देहरादून/रायपुर: तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. भाजपा विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस प्रक्रिया में पूर्व सीएम रमन सिंह ने केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उत्तराखंड की सियासी उलझन सुलझाने के लिए रमन सिंह मंगलवार को रवाना हुए थे.
विधानसभा का बजट सत्र समाप्त होते ही भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह देहरादून के लिए उड़ान भरते हैं. उनके अचानक देहरादून यात्रा के मायने खोज रहे लोगों को कुछ देर बाद पता चल जाता है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है और वहां आए सियासी भूचाल पर नजर रखने भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने अपने सबसे धीर-गंभीर रणनीतिकार रमन सिंह को देवभूमि भेजा है.
सीएम रावत का इस्तीफा, कांग्रेस की उत्तराखंड में नए सिरे से चुनाव कराने की मांग
रमन सिंह ने भी किया था आगाह !
रमन सिंह खुद 15 साल तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे हैं. वे बड़े से बड़े फैसले बेहद सहजता से करने वाले नेताओं में गिने जाते हैं. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह की सरकार में लिए कुछ फैसलों से आगामी चुनाव में भाजपा को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता था. इस बारे में कई अनुभवी नेताओं ने पार्टी नेतृत्व को आगाह किया था. इन नेताओं में रमन सिंह भी शामिल थे.
'26 महीने में भूपेश सरकार से लोगों का मोहभंग, प्रदेश को दिवालिया बना रहे'
विवादों से दूर रह कर करते हैं सियासत
रमन ने इतने लंबे समय तक सत्ता की राजनीति की है. उन्होंने बहुत शांत और सुलझे हुए तरीके से बड़ी-बड़ी परिस्थितियों का सामना किया है. किसी राज्य में नेतृत्व परिवर्तन करना इतना आसान नहीं होता, इससे पार्टी के भीतर ही विरोध के स्वर उठने की आशंका बन जाती है. भाजपा आलाकमान ने इस संवेदनशील हालात को नियंत्रित करने के लिए रमन सिंह जैसे नेता को जिम्मेदारी सौंपी. ये देखा गया है कि रमन संभावित विरोध पहले भांप लेते हैं. उत्तराखंड में भी उन्होंने जिम्मेदारी निभाई.