ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 11 जुलाई से सीड बॉल से बुआई, 25 लाख सीड बॉल बुआई का है लक्ष्य - बलौदाबाजार में बीज बुवाई

छत्तीसगढ़ वन विभाग 11 जुलाई से सीड बॉल से बुआई का आयोजन करने जा रहा है. इसके तहत मंडलवार 50 हजार किलोग्राम फलदार पौधों के बीज, 6500 किलोग्राम सब्जी बीज और 25 लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी. इस संबंध में वन मंत्री अकबर ने सभी आवश्यक तैयारियों को लेकर विभाग के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं.

Forest Minister Mohammad Akbar took a meeting
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने ली बैठक
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 1:40 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ वन विभाग राज्य स्तर पर 11 जुलाई से सीड बॉल बुआई कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य के वन क्षेत्रों में 50 हजार किलोग्राम फलदार पौधों के बीज, 6 हजार 500 किलोग्राम सब्जी बीज और 25 लाख सीड बॉल की बुआई होनी है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने राजधानी के शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय में बैठक आयोजित की. बैठक में वन विभाग से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने फल, सब्जी बीज और सीड बॉल की बुआई कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी करने के लिए निर्देशित किया है.

वन मंत्री के मुताबिक राज्य के वन क्षेत्रों में बेर, जामुन, बेल, सीताफल, करौंदा, लौकी, बरबट्टी, भिन्डी, बैंगन और मुनगा के बीज की बुआई की जाएगी. साथ ही बीज छिड़काव और सीड बॉल डिब्लिंब का कार्य भी किया जाएगा. बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फलदार और सीड बॉल तैयार करने की कवायद जारी है. अच्छी गुणवत्ता के बीज वन और ग्रामीण क्षेत्रों में वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से एकत्र किया जा रहा है.

वनमंडलवार बुवाई की जानकारी

  • बलौदाबाजार में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई का लक्ष्य है.
  • गरियाबंद में 2 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • धमतरी में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • महासमुंद में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • कवर्धा में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 300 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई होगी.
  • वनमंडलवार खैरागढ़ में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • राजनांदगांव में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • बालोद में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • सूरजपुर में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • कोरिया में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • सरगुजा में 2 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.

जिलेवार बुआई की जानकारी

  • मनेन्द्रगढ़ में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • बलरामपुर में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 300 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • जशपुर में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • रायगढ़ में ड़ेेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई होगी
  • कटघोरा में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 300 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • बिलासपुर में 500 किलोग्राम फलदार बीज, 100 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • मरवाही में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 300 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • धरमजयगढ़ में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • जांजगीर-चांपा में 500 किलोग्राम फलदार बीज, 100 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • कोरबा में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • मुंगेली में 500 किलोग्राम फलदार बीज, 100 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • बस्तर में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • सुकमा में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी.

वनमंडलवार बीज बुआई की जानकारी

  • बीजापुर में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी..
  • दंतेवाड़ा में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • दक्षिण कोण्डागांव ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी..
  • केशकाल में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • पश्चिम भानुप्रतापपुर में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी
  • नारायणपुर में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी
  • पूर्व भानुप्रतापपुर में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • कांकेर में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की की बुआई होगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ वन विभाग राज्य स्तर पर 11 जुलाई से सीड बॉल बुआई कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य के वन क्षेत्रों में 50 हजार किलोग्राम फलदार पौधों के बीज, 6 हजार 500 किलोग्राम सब्जी बीज और 25 लाख सीड बॉल की बुआई होनी है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने राजधानी के शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय में बैठक आयोजित की. बैठक में वन विभाग से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने फल, सब्जी बीज और सीड बॉल की बुआई कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी करने के लिए निर्देशित किया है.

वन मंत्री के मुताबिक राज्य के वन क्षेत्रों में बेर, जामुन, बेल, सीताफल, करौंदा, लौकी, बरबट्टी, भिन्डी, बैंगन और मुनगा के बीज की बुआई की जाएगी. साथ ही बीज छिड़काव और सीड बॉल डिब्लिंब का कार्य भी किया जाएगा. बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फलदार और सीड बॉल तैयार करने की कवायद जारी है. अच्छी गुणवत्ता के बीज वन और ग्रामीण क्षेत्रों में वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से एकत्र किया जा रहा है.

वनमंडलवार बुवाई की जानकारी

  • बलौदाबाजार में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई का लक्ष्य है.
  • गरियाबंद में 2 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • धमतरी में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • महासमुंद में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • कवर्धा में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 300 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई होगी.
  • वनमंडलवार खैरागढ़ में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • राजनांदगांव में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • बालोद में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • सूरजपुर में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • कोरिया में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • सरगुजा में 2 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.

जिलेवार बुआई की जानकारी

  • मनेन्द्रगढ़ में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • बलरामपुर में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 300 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • जशपुर में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • रायगढ़ में ड़ेेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई होगी
  • कटघोरा में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 300 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • बिलासपुर में 500 किलोग्राम फलदार बीज, 100 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • मरवाही में 3 हजार किलोग्राम फलदार बीज, 300 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • धरमजयगढ़ में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • जांजगीर-चांपा में 500 किलोग्राम फलदार बीज, 100 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • कोरबा में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • मुंगेली में 500 किलोग्राम फलदार बीज, 100 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • बस्तर में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और एक लाख सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • सुकमा में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी.

वनमंडलवार बीज बुआई की जानकारी

  • बीजापुर में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी..
  • दंतेवाड़ा में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज तथा 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • दक्षिण कोण्डागांव ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी..
  • केशकाल में ड़ेढ़ हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • पश्चिम भानुप्रतापपुर में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी
  • नारायणपुर में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी
  • पूर्व भानुप्रतापपुर में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की बुआई की जाएगी.
  • कांकेर में एक हजार किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज और 50 हजार सीड बॉल की की बुआई होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.