ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन, तीन दिन का राजकीय शोक घोषित - छत्तीसगढ़ के पहले सीएम अजीत जोगी का निधन

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है. उन्होंने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. दोपहर 3.30 बजे उनका निधन हुआ.

Former CM Ajit Jogi dies
पूर्व सीएम अजीत जोगी का निधन
author img

By

Published : May 29, 2020, 3:42 PM IST

Updated : May 29, 2020, 4:47 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के लिए बुरी खबर है. प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया. जोगी ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. साल 2000 से 2003 तक प्रदेश के मुखिया रहे अजीत जोगी 9 मई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे.

अजीत जोगी का निधन

दिमाग में सूजन आने की वजह से जोगी कोमा में चले गए थे. गंगा इमली का बीच उनके गले में फंस गया था, जिसकी वजह से उनकी सांस रुक गई थी. निजी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम जोगी का इलाज कर रही थी लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. उनके बेटे अमित जोगी ने भी कहा था कि उनके पिता को दवाओं से ज्यादा दुआओं की जरूरत है.

अजीत जोगी को ऑडियो थेरेपी भी दी गई थी लेकिन कोई असर नहीं हुआ. अस्पताल में बेटे अमित के अलावा पत्नी रेणु जोगी उनका लगातार ख्याल रख रही थीं. डॉक्टरों ने भी अजीत जोगी को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन छत्तीसगढ़ की सियायत का ये सितारा छोड़कर चला गया.

जोगी के सफर पर एक नजर-

  • अजीत जोगी का जन्म 29 अप्रैल 1946 को हुआ था.
  • 1968 में उन्होंने स्वर्ण पदक के साथ मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की.
  • 1974 में अजीत जोगी भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चुने गए.
  • 1974 से 1986 तक मध्य प्रदेश के सीधी, शहडोल, रायपुर और इंदौर जिलों में जोगी ने प्रशासनिक सेवाएं दी थी.
  • 1986 में अजीत जोगी ने अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य बनकर राजनीतिक करियर की शुरुआत की.
  • 1987 में जोगी को जनरल-सेक्रेटरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, मध्य प्रदेश के रूप में भी नियुक्त किया गया था.
  • इसी बीच उन्होंने 1997 से 1999 तक मुख्य प्रवक्ता, कांग्रेस संसदीय दल के साथ-साथ AICC के मुख्य प्रवक्ता के रूप में काम किया.
  • नवंबर 2000 को नवगठित राज्य छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के रूप में इन्होंने शपथ ली थी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के लिए बुरी खबर है. प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया. जोगी ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. साल 2000 से 2003 तक प्रदेश के मुखिया रहे अजीत जोगी 9 मई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे.

अजीत जोगी का निधन

दिमाग में सूजन आने की वजह से जोगी कोमा में चले गए थे. गंगा इमली का बीच उनके गले में फंस गया था, जिसकी वजह से उनकी सांस रुक गई थी. निजी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम जोगी का इलाज कर रही थी लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. उनके बेटे अमित जोगी ने भी कहा था कि उनके पिता को दवाओं से ज्यादा दुआओं की जरूरत है.

अजीत जोगी को ऑडियो थेरेपी भी दी गई थी लेकिन कोई असर नहीं हुआ. अस्पताल में बेटे अमित के अलावा पत्नी रेणु जोगी उनका लगातार ख्याल रख रही थीं. डॉक्टरों ने भी अजीत जोगी को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन छत्तीसगढ़ की सियायत का ये सितारा छोड़कर चला गया.

जोगी के सफर पर एक नजर-

  • अजीत जोगी का जन्म 29 अप्रैल 1946 को हुआ था.
  • 1968 में उन्होंने स्वर्ण पदक के साथ मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की.
  • 1974 में अजीत जोगी भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चुने गए.
  • 1974 से 1986 तक मध्य प्रदेश के सीधी, शहडोल, रायपुर और इंदौर जिलों में जोगी ने प्रशासनिक सेवाएं दी थी.
  • 1986 में अजीत जोगी ने अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य बनकर राजनीतिक करियर की शुरुआत की.
  • 1987 में जोगी को जनरल-सेक्रेटरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, मध्य प्रदेश के रूप में भी नियुक्त किया गया था.
  • इसी बीच उन्होंने 1997 से 1999 तक मुख्य प्रवक्ता, कांग्रेस संसदीय दल के साथ-साथ AICC के मुख्य प्रवक्ता के रूप में काम किया.
  • नवंबर 2000 को नवगठित राज्य छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के रूप में इन्होंने शपथ ली थी.
Last Updated : May 29, 2020, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.