रायपुर :रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट बीजेपी की झोली में आ गई है. रायपुर ग्रामीण विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पंकज शर्मा को उतारा था. यहां से बीजेपी ने मोतीलाल साहू को टिकट दिया था. पिछली इस सीट पर पंकज के पिता सत्यनारायण शर्मा को ही क्षेत्र की जनता ने चुना था.लेकिन इस सीट पर ओबीसी मतदाताओं की संख्या अधिक है.लिहाजा बीजेपी ने ओबीसी कैंडिडेट को खड़ा किया है. पिछली तीन बार के नतीजों के देखे तो आप देखेंगे कि ओबीसी की तुलना में सामान्य उम्मीदवार ज्यादा चुनाव जीते हैं.
हार जीत का फैक्टर : रायपुर ग्रामीण विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 349316 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 180678 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 168576 है. वहीं, थर्ड जेंडर के 62 मतदाता हैं. यहां महिलाओं की अपेक्षा पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक है. रायपुर ग्रामीण विधानसभा की बात करें तो इस बार यहां 204539 मत पड़े हैं.जिसमें पुरुष के 104681 और महिला के 99850 मत हैं.वहीं 8 थर्ड जेंडर ने भी मतदान किया है. मतदान प्रतिशत की बात करें तो इस विधानसभा में 58.55 फीसदी वोटिंग हुई है.
2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे : 2018 विधानसभा चुनाव की बात करें तो रायपुर ग्रामीण में कुल 173154 वोट पड़े थे. इस सीट पर सत्यनारायण शर्मा को 78468 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का 45 फीसदी था. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार नंदे साहू को 68015 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का 39 फीसदी था.सत्यनारायण शर्मा ने नंदे साहू को 10 हजार से ज्यादा मतों से हराकर चुनाव जीता था.पिछली बार रायपुर ग्रामीण में 61.16 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जिसके तुलना में इस बार कम वोटिंग हुई है.