रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज विधानसभा चुनावों के लिए पहली लिस्ट जारी कर सकती है. आज रायपुर में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है. कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन शाम 6 बजे से बैठक लेंगे. मीटिंग में सीएम भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को कहा कि आज होने वाली बैठक पार्टी के उम्मीदवारों की सूची पर फोकस्ड रहेगी. आखिरी फैसला राज्य चुनाव समिति का होगा.
मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा: बीते दिनों हुई कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने की संभावना जताई थी. कांग्रेस अध्यक्ष गुरुवार रात रायपुर पहुंचे. आज सुबह वे कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वे राजनांदगांव पहुंचेंगे. यहां खड़गे भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे.
भाजपा की दूसरी लिस्ट का इंतजार: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने उम्मीदारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली बार में 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा है कि दूसरी लिस्ट भी जल्द आ जाएगी. भाजपा की पहली लिस्ट में युवा और बिल्कुल नए प्रत्याशियों को जगह दी गई है. जिसे लेकर दावेदारों में कलह देखने को भी मिल रहा है. भाजपा की दूसरी लिस्ट में हो रही देरी को लेकर सीएम भपेश बघेल ने भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पहले ही लिस्ट में इतना अंतर्कलह उभरकर सामने आया है कि उसको अभी तक भाजपा मैनेज नहीं कर पा रही है.
छत्तीसगढ़ में बढ़े राजनीतिक दलों के दौरे: छत्तीसगढ़ में चुनाव पास आते ही राजनीतिक दलों के चुनावी दौरे बढ़ गए हैं. 12 सितंबर को केंद्रीय मंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा दौरे पर आ रहे हैं. यहां से वे परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद 14 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोद रायगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इसी बीच राहुल गांधी का भी छत्तीसगढ़ दौरा हो सकता है. हालांकि इसके तारीख अभी तय नहीं हुई है. 16 सितंबर को जेपी नड्डा जशपुर से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे.