ETV Bharat / state

Chhattisgarh Election 2023 : ओम माथुर बने छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी, तीन राज्यों के भी चुनाव प्रभारियों का ऐलान

Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के दौरे के बाद बीजेपी ने चुनावी शंखनाद कर दिया है.इसी कड़ी में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को चुनाव प्रभारी बना दिया गया है.साथ ही साथ स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को सह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ओम माथुर छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी भी हैं.

Chhattisgarh Election 2023
ओम माथुर बने छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 6:07 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 6:23 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को पार्टी ने चुनाव की कमान सौंपी है. शुक्रवार को पीएम मोदी के दौरे के बाद ओम माथुर के प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया सह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ओम माथुर पहले ही केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल हैं.वहीं प्रदेश प्रभारी बनने के बाद लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह बदलाव किया है. इस बात की जानकारी बीजेपी की तरफ से ट्वीट कर दी गई है.

  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने आगामी विधानसभा चुनाव - राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-चुनाव प्रभारियों की नियुक्तियां की। pic.twitter.com/d3l1ctNcVZ

    — BJP (@BJP4India) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओम माथुर प्रदेश को नहीं मानते चुनौती : आपको बता दें कि जब प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी ओम माथुर को सौंपी गई थी तब उनसे प्रदेश में बीजेपी की सत्ता वापसी को लेकर सवाल पूछे गए थे.जिस पर ओम माथुर ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वो छत्तीसगढ़ को किसी भी तरह की चुनौती नहीं मानते हैं.

कौन हैं ओम माथुर : ओम प्रकाश माथुर राजस्थान के रहने वाले हैं. वर्तमान में ओम माथुर राजस्थान से ही राज्यसभा सांसद हैं. इससे पहले वे राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. ओमप्रकाश माथुर उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

कौन हैं मनसुख मंडाविया : 2002 में पलिताना निर्वाचन क्षेत्र से गुजरात विधान सभा के सदस्य के रूप में चुने गए और 2007 तक कार्यरत रहे.2012-2013 तक राज्यसभा के सदस्य के रूप में कार्य किया था.वह 2016 में पहली बार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, जहाजरानी मंत्रालय और रसायन और उर्वरक मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में शामिल हुए. 2018 में राज्यसभा सदस्य चुने गए. 2019 में फिर से जहाजरानी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री का पद मोदी सरकार में मिला.गुजरात के 49 वर्षीय सांसद को संसद तक साइकिल चलाने के लिए भी जाना जाता है.

बीजेपी ने चार राज्यों में चुनाव प्रभारी घोषित किए, राजस्थान में प्रह्लाद जोशी और MP में भूपेन्द्र यादव को कमान
PM Modi Targets Congress In Raipur: छत्तीसगढ़ के रण से पीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, बदलबो बदलबो का दिया नारा, कांग्रेस को करप्शन का मॉडल बताया
CM Bhupesh Baghel Attacks Kejriwal : केजरीवाल ने प्रदेश के नेताओं को दी गाली,देश के लोगों को लड़ाने का काम कर रही बीजेपी : सीएम भूपेश बघेल

तीन अन्य राज्यों के चुनाव प्रभारियों का भी ऐलान : ओम माथुर के साथ ही बीजेपी ने तीन अन्य प्रदेशों के भी चुनाव प्रभारी बनाए हैं. इनमें राजस्थान का चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को मध्य प्रदेश और प्रकाश जावडेकर को तेलंगाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को पार्टी ने चुनाव की कमान सौंपी है. शुक्रवार को पीएम मोदी के दौरे के बाद ओम माथुर के प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया सह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ओम माथुर पहले ही केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल हैं.वहीं प्रदेश प्रभारी बनने के बाद लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह बदलाव किया है. इस बात की जानकारी बीजेपी की तरफ से ट्वीट कर दी गई है.

  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने आगामी विधानसभा चुनाव - राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-चुनाव प्रभारियों की नियुक्तियां की। pic.twitter.com/d3l1ctNcVZ

    — BJP (@BJP4India) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओम माथुर प्रदेश को नहीं मानते चुनौती : आपको बता दें कि जब प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी ओम माथुर को सौंपी गई थी तब उनसे प्रदेश में बीजेपी की सत्ता वापसी को लेकर सवाल पूछे गए थे.जिस पर ओम माथुर ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वो छत्तीसगढ़ को किसी भी तरह की चुनौती नहीं मानते हैं.

कौन हैं ओम माथुर : ओम प्रकाश माथुर राजस्थान के रहने वाले हैं. वर्तमान में ओम माथुर राजस्थान से ही राज्यसभा सांसद हैं. इससे पहले वे राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. ओमप्रकाश माथुर उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

कौन हैं मनसुख मंडाविया : 2002 में पलिताना निर्वाचन क्षेत्र से गुजरात विधान सभा के सदस्य के रूप में चुने गए और 2007 तक कार्यरत रहे.2012-2013 तक राज्यसभा के सदस्य के रूप में कार्य किया था.वह 2016 में पहली बार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, जहाजरानी मंत्रालय और रसायन और उर्वरक मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में शामिल हुए. 2018 में राज्यसभा सदस्य चुने गए. 2019 में फिर से जहाजरानी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री का पद मोदी सरकार में मिला.गुजरात के 49 वर्षीय सांसद को संसद तक साइकिल चलाने के लिए भी जाना जाता है.

बीजेपी ने चार राज्यों में चुनाव प्रभारी घोषित किए, राजस्थान में प्रह्लाद जोशी और MP में भूपेन्द्र यादव को कमान
PM Modi Targets Congress In Raipur: छत्तीसगढ़ के रण से पीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, बदलबो बदलबो का दिया नारा, कांग्रेस को करप्शन का मॉडल बताया
CM Bhupesh Baghel Attacks Kejriwal : केजरीवाल ने प्रदेश के नेताओं को दी गाली,देश के लोगों को लड़ाने का काम कर रही बीजेपी : सीएम भूपेश बघेल

तीन अन्य राज्यों के चुनाव प्रभारियों का भी ऐलान : ओम माथुर के साथ ही बीजेपी ने तीन अन्य प्रदेशों के भी चुनाव प्रभारी बनाए हैं. इनमें राजस्थान का चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को मध्य प्रदेश और प्रकाश जावडेकर को तेलंगाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Last Updated : Jul 8, 2023, 6:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.