रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को पार्टी ने चुनाव की कमान सौंपी है. शुक्रवार को पीएम मोदी के दौरे के बाद ओम माथुर के प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया सह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ओम माथुर पहले ही केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल हैं.वहीं प्रदेश प्रभारी बनने के बाद लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह बदलाव किया है. इस बात की जानकारी बीजेपी की तरफ से ट्वीट कर दी गई है.
-
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने आगामी विधानसभा चुनाव - राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-चुनाव प्रभारियों की नियुक्तियां की। pic.twitter.com/d3l1ctNcVZ
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने आगामी विधानसभा चुनाव - राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-चुनाव प्रभारियों की नियुक्तियां की। pic.twitter.com/d3l1ctNcVZ
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने आगामी विधानसभा चुनाव - राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-चुनाव प्रभारियों की नियुक्तियां की। pic.twitter.com/d3l1ctNcVZ
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023
ओम माथुर प्रदेश को नहीं मानते चुनौती : आपको बता दें कि जब प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी ओम माथुर को सौंपी गई थी तब उनसे प्रदेश में बीजेपी की सत्ता वापसी को लेकर सवाल पूछे गए थे.जिस पर ओम माथुर ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वो छत्तीसगढ़ को किसी भी तरह की चुनौती नहीं मानते हैं.
कौन हैं ओम माथुर : ओम प्रकाश माथुर राजस्थान के रहने वाले हैं. वर्तमान में ओम माथुर राजस्थान से ही राज्यसभा सांसद हैं. इससे पहले वे राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. ओमप्रकाश माथुर उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
कौन हैं मनसुख मंडाविया : 2002 में पलिताना निर्वाचन क्षेत्र से गुजरात विधान सभा के सदस्य के रूप में चुने गए और 2007 तक कार्यरत रहे.2012-2013 तक राज्यसभा के सदस्य के रूप में कार्य किया था.वह 2016 में पहली बार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, जहाजरानी मंत्रालय और रसायन और उर्वरक मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में शामिल हुए. 2018 में राज्यसभा सदस्य चुने गए. 2019 में फिर से जहाजरानी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री का पद मोदी सरकार में मिला.गुजरात के 49 वर्षीय सांसद को संसद तक साइकिल चलाने के लिए भी जाना जाता है.
तीन अन्य राज्यों के चुनाव प्रभारियों का भी ऐलान : ओम माथुर के साथ ही बीजेपी ने तीन अन्य प्रदेशों के भी चुनाव प्रभारी बनाए हैं. इनमें राजस्थान का चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को मध्य प्रदेश और प्रकाश जावडेकर को तेलंगाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है.