रायपुर: छत्तीसगढ़ डीजीपी अशोक जुनेजा ने बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा बैठक रायपुर में ली. बैठक की अध्यक्षता खुद डीजीपी अशोक जुनेजा ने की. बैठक में स्थानीय पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा बलों को नक्सल अभियान को लेकर बेहतर रणनीति और आपसी समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया. डीजीपी ने बैठक में नक्सलवाद के खात्म के लिए विकास और सुरक्षा के संबंध में लगातार काम करते रहने के निर्देश दिए.
नक्सल अभियान पर डीजीपी ने ली समीक्षा बैठक: बैठक में डीजीपी ने विकास कार्यों की सुरक्षा और वीआईपी सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर भी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए. बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल ऑपरेशन विवेकानन्द, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी भी शामिल हुए. डीजीपी ने बैठक में कहा कि माओवाद को खत्म करने के लिए विकास और सुरक्षा को साथ लेकर चलना होगा. नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे प्रोजेक्ट की सुरक्षा को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए.
भारत बंद के दौरान मचाया था उत्पात: नक्सलियों ने भारत बंद के दौरान बीजापुर से लेकर सुकमा तक जमकर उत्पात मचाया था. बीजापुर में जहां यात्री बसों को आग के हवाले कर दिया था वहीं सुकमा में पेड़ों को काटकर रोड जाम कर दिया था. माओवादियों के बुलाए 22 तारीख के बंद से राजस्व का भी बड़ा नुकसान सरकार को हुआ. सूत्रों की मानें तो बस्तर में चल रहे नक्सल अभियान को लेकर और पिछले दिनों हुई नक्सली हिंसा का मुद्दा भी बैठक में चर्चा का विषय रहा.