रायपुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा लगातार एक्शन में दिख रहे हैं. बीते दिनों संसद की सुरक्षा में हुई सेंधमारी के मामले में हो रही राजनीति के बीच विजय शर्मा ने पी चिदंबरम को घेरा है. पी चिदंबरम ने मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार को संसद की सुरक्षा के मुद्दे पर घेरा था.
पी चिदंबरम का मोदी सरकार पर अटैक: पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर संसद की सुरक्षा को लेकर अटैक किया था. चिदंबरम ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि" माननीय गृह मंत्री मीडिया के माध्यम से संसद सदस्यों से बात करते हैं. यह अस्वीकार्य है, उन्हें संसद के सामने आना चाहिए और बयान देना चाहिए. बीजेपी के शासनकाल में राजनीति का स्तर गिर गया है. अगर विपक्ष चाहता है कि माननीय प्रधान मंत्री या माननीय गृह मंत्री 13 दिसंबर को सुरक्षा के भयानक उल्लंघन पर संसद में बयान दें, उनके सदस्यों को निलंबित कर दिया जाएगा"
पी चिदंबरम पर बरसे डिप्टी सीएम विजय शर्मा : पी चिदंबरम ने विपक्षी सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र की हत्या करार दिया था. जिसके बाद इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि" पी चिदंबरम को कांग्रेस के शासनकाल में हुए बम विस्फोटों का मूल्यांकन करना चाहिए.संसद की सुरक्षा में जो उल्लंघन हुआ है. उस ओर सरकार ध्यान दे रही है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे को खुद देख रहे हैं. पी चिदंबरम को कांग्रेस शासनकाल के समय कानपुर, नागपुर और मुंबई में बम धमाके हो रहे थे. उस पर उन्हें मूल्यांकन करना चाहिए. कांग्रेस सरकार जब सत्ता में थी तो क्या होता था. इस ओर ध्यान देने की जरूरत है"कांग्रेस शासन काल में धमाके होते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होता है.अब क्या स्थिति है आप लोग समझ सकते हैं.
संसद की सुरक्षा में सेंध पर सियासत जारी: बुधवार को संसद के बाहर और संसद के अंदर चार लोगों ने अराजकता फैलाने की कोशिश की. दो लोग संसद के अंदर दर्शक दीर्घा में कूद गए. उसके बाद नारेबाजी की फिर कनस्तरों से रंगीन धुआं छोड़ा. जिससे संसद के अंदर अफरा तफरी मच गई. बाद में संसद के अंदर घुसे दोनों युवकों को पकड़ लिया गया. संसद के बाहर से भी एक युवक और युवती को पकड़ा गया था. इस मामले में और आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है.