ETV Bharat / state

संसद की सुरक्षा में सेंधमारी पर सियासत, विजय शर्मा ने पी चिदंबरम के आरोपों पर बोला हमला

Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर निशाना साधा है. संसद की सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं की तरफ से लगातार हो रहे हमले का जवाब देते हुए विजय शर्मा ने पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम को घेरा है.Vijay Sharma targets P Chidambaram, Politics Over security breach in Parliament

Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma
विजय शर्मा ने पी चिदंबरम के आरोपों पर बोला हमला
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 16, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 6:54 PM IST

संसद की सुरक्षा में सेंधमारी पर सियासत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा लगातार एक्शन में दिख रहे हैं. बीते दिनों संसद की सुरक्षा में हुई सेंधमारी के मामले में हो रही राजनीति के बीच विजय शर्मा ने पी चिदंबरम को घेरा है. पी चिदंबरम ने मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार को संसद की सुरक्षा के मुद्दे पर घेरा था.

पी चिदंबरम का मोदी सरकार पर अटैक: पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर संसद की सुरक्षा को लेकर अटैक किया था. चिदंबरम ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि" माननीय गृह मंत्री मीडिया के माध्यम से संसद सदस्यों से बात करते हैं. यह अस्वीकार्य है, उन्हें संसद के सामने आना चाहिए और बयान देना चाहिए. बीजेपी के शासनकाल में राजनीति का स्तर गिर गया है. अगर विपक्ष चाहता है कि माननीय प्रधान मंत्री या माननीय गृह मंत्री 13 दिसंबर को सुरक्षा के भयानक उल्लंघन पर संसद में बयान दें, उनके सदस्यों को निलंबित कर दिया जाएगा"

पी चिदंबरम पर बरसे डिप्टी सीएम विजय शर्मा : पी चिदंबरम ने विपक्षी सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र की हत्या करार दिया था. जिसके बाद इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि" पी चिदंबरम को कांग्रेस के शासनकाल में हुए बम विस्फोटों का मूल्यांकन करना चाहिए.संसद की सुरक्षा में जो उल्लंघन हुआ है. उस ओर सरकार ध्यान दे रही है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे को खुद देख रहे हैं. पी चिदंबरम को कांग्रेस शासनकाल के समय कानपुर, नागपुर और मुंबई में बम धमाके हो रहे थे. उस पर उन्हें मूल्यांकन करना चाहिए. कांग्रेस सरकार जब सत्ता में थी तो क्या होता था. इस ओर ध्यान देने की जरूरत है"कांग्रेस शासन काल में धमाके होते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होता है.अब क्या स्थिति है आप लोग समझ सकते हैं.

संसद की सुरक्षा में सेंध पर सियासत जारी: बुधवार को संसद के बाहर और संसद के अंदर चार लोगों ने अराजकता फैलाने की कोशिश की. दो लोग संसद के अंदर दर्शक दीर्घा में कूद गए. उसके बाद नारेबाजी की फिर कनस्तरों से रंगीन धुआं छोड़ा. जिससे संसद के अंदर अफरा तफरी मच गई. बाद में संसद के अंदर घुसे दोनों युवकों को पकड़ लिया गया. संसद के बाहर से भी एक युवक और युवती को पकड़ा गया था. इस मामले में और आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है.

तीन राज्यों में बनी बीजेपी की सरकार क्योंकि हिमाचल से कर्नाटक तक कांग्रेस हुई फेल- अनुराग ठाकुर
नक्सली वारदात षड़यंत्र का हिस्सा, सख्ती से निपटेगी सरकार : विजय शर्मा
शहीद जवान कमलेश साहू के अंतिम संस्कार में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, नारायणपुर ब्लास्ट में शहीद हुआ सक्ती का लाल

संसद की सुरक्षा में सेंधमारी पर सियासत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा लगातार एक्शन में दिख रहे हैं. बीते दिनों संसद की सुरक्षा में हुई सेंधमारी के मामले में हो रही राजनीति के बीच विजय शर्मा ने पी चिदंबरम को घेरा है. पी चिदंबरम ने मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार को संसद की सुरक्षा के मुद्दे पर घेरा था.

पी चिदंबरम का मोदी सरकार पर अटैक: पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर संसद की सुरक्षा को लेकर अटैक किया था. चिदंबरम ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि" माननीय गृह मंत्री मीडिया के माध्यम से संसद सदस्यों से बात करते हैं. यह अस्वीकार्य है, उन्हें संसद के सामने आना चाहिए और बयान देना चाहिए. बीजेपी के शासनकाल में राजनीति का स्तर गिर गया है. अगर विपक्ष चाहता है कि माननीय प्रधान मंत्री या माननीय गृह मंत्री 13 दिसंबर को सुरक्षा के भयानक उल्लंघन पर संसद में बयान दें, उनके सदस्यों को निलंबित कर दिया जाएगा"

पी चिदंबरम पर बरसे डिप्टी सीएम विजय शर्मा : पी चिदंबरम ने विपक्षी सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र की हत्या करार दिया था. जिसके बाद इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि" पी चिदंबरम को कांग्रेस के शासनकाल में हुए बम विस्फोटों का मूल्यांकन करना चाहिए.संसद की सुरक्षा में जो उल्लंघन हुआ है. उस ओर सरकार ध्यान दे रही है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे को खुद देख रहे हैं. पी चिदंबरम को कांग्रेस शासनकाल के समय कानपुर, नागपुर और मुंबई में बम धमाके हो रहे थे. उस पर उन्हें मूल्यांकन करना चाहिए. कांग्रेस सरकार जब सत्ता में थी तो क्या होता था. इस ओर ध्यान देने की जरूरत है"कांग्रेस शासन काल में धमाके होते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होता है.अब क्या स्थिति है आप लोग समझ सकते हैं.

संसद की सुरक्षा में सेंध पर सियासत जारी: बुधवार को संसद के बाहर और संसद के अंदर चार लोगों ने अराजकता फैलाने की कोशिश की. दो लोग संसद के अंदर दर्शक दीर्घा में कूद गए. उसके बाद नारेबाजी की फिर कनस्तरों से रंगीन धुआं छोड़ा. जिससे संसद के अंदर अफरा तफरी मच गई. बाद में संसद के अंदर घुसे दोनों युवकों को पकड़ लिया गया. संसद के बाहर से भी एक युवक और युवती को पकड़ा गया था. इस मामले में और आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है.

तीन राज्यों में बनी बीजेपी की सरकार क्योंकि हिमाचल से कर्नाटक तक कांग्रेस हुई फेल- अनुराग ठाकुर
नक्सली वारदात षड़यंत्र का हिस्सा, सख्ती से निपटेगी सरकार : विजय शर्मा
शहीद जवान कमलेश साहू के अंतिम संस्कार में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, नारायणपुर ब्लास्ट में शहीद हुआ सक्ती का लाल
Last Updated : Dec 16, 2023, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.